अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने फिल्म ‘देवदास’के 18 साल पूरे होने पर उन यादगार पलों को शेयर करते हुए अपनी गुरु दिवंगत सरोज खान जी को याद किया है.जिसमें उन्होंने लिखा है कि सरोज खान जी आज हमारे साथ नहीं है. Devdas के 18 साल पूरे होने पर हम जश्न मना रहे हैं.इस मौके को मैं आज उस गुरु को समर्पित करना चाहूंगी जिसकी वजह से हमने यह मुकाम हासिल किया है.
माधुरी दीक्षित ने सरोज खान से जुड़ी कुछ यादें को किया ताजा
सरोज खान को याद करते हुए माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा की Devdas के गानों के लिए मैंने और सरोज जी ने बहुत मेहनत की थी. सभी गानो के स्टेप्स बहुत ज्यादा भारी थे. हमने कभी भी किसी स्टेप को हल्का समझकर नहीं किया. बल्कि यह सोचकर करते थे की हम और कितना भारी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सुशांत को समर्पित फिल्मेनिया ऑनलाइन मैगजीन का दूसरा अंक
उन्होंने कहा कि मार डाला में एक ऐसा स्टैप था जो काफी भारी था मुझे उसमे घूम कर अपने पैरों पर गिरना था पर उस स्टेप में मेरा पैर फिसल जा रहा था सरोज जी ने मुझे बहुत ही अच्छे तरीके से सिखाया. उन्होंने कहा कि इस गाने के लिए हम बहुत ही ज्यादा उत्सुक थे. सरोज जी ने ‘मार डाला’ को 5 तरीकों से अलग -अलग अंदाज़ में कराया था.उन्होंने कहा क्यों ना हम इस मूवमेंट पर यह स्टाइल करें. मुझे आज भी याद है जब फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी तब सरोज जी बहुत खुश थी और मेरे डांस से काफी प्रभावित भी थी.
सरोज खान के साथ माधुरी को डांस करने में बहुत आनंद आता था
सरोज खान को गुजरे हुए करीब 10 दिन से ज़्यादा हो चुके हैं. उनका निधन 3 जुलाई को हुआ था. साल 2002 मे आयी Devdas फ़िल्म को 18 साल पूरे होने की ख़ुशी में माधुरी ने बताया कि सरोज खान के साथ डांस करने मे बहुत एन्जॉय करती थी. सरोज क्लासिकल डांसर थी. उन्होंने अपने 40 साल बॉलीवुड को दिए है. करीब 2000 गानें कोरिओग्राफ किए हैं. माधुरी उनके साथ कई गानों में डांस करती हुई भी नज़र आयी हैं.