नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग खुलासे के बाद बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों को रडार पर लिया है. वहीं रिया चक्रवर्ती को 6 अक्टूबर तक जेल में रखा गया है. ड्रग्स में Deepika पादुकोण का भी नाम शामिल है. एनसीबी ने आज उन्हे समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. दीपिका एनसीबी दफ़्तर पहुंच चुकी हैं. अब उनसे लगभग पूछताछ भी जारी है वहीं सोशल मीडिया पर #standwithdeepika ट्रेंड कर रहा है कुछ लोग उनके सपोर्ट मे आये हैं तो कुछ उनकी आलोचना कर रहें हैं.
दीपिका के सपोर्ट में उनके फैंस
एनसीबी ने आज Deepika पादुकोण को बातचीत के लिए बुलाया है. जिसमे आज उनसे ड्रग्स को लेकर कई जवाब सवाल किया जाएगा. वहीं अब सोशल मीडिया पर #standwithdeepika बहुत तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है. दीपिका के फैन उनके साथ खड़े है. सभी लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया और रिएक्शन दे रहें हैं. कुछ लोग उनके सपोर्ट में हैं तो कुछ लोग दीपिका के अगेंस्ट हैं. वहीं Deepika से पूछताछ शुरू हो चुकी है. आज ही सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ होनी है. बता दें रणवीर सिंह ने दीपिका से पूछताछ के दौरान उनके साथ रहने की अनुमति मांगी थी. लेकिन एनसीबी ने इसपर कोई प्रतिकिर्या नहीं दी.
रकुलप्रीत ने कुबूली चैट की बात
रिया से पूछताछ के दौरान उन्होंने सारा अली खान और रकुलप्रीत का भी नाम लिया था. जिसमें उनसे शुक्रवार को पूछताछ की गई. तमाम बहानों के बाद उन्होंने रिया के साथ हुई ड्रग्स वाली चैट की बात कुबूली लेकिन ड्रग्स लेने से इनकार किया. कल धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर से भी पूछताछ की गई. एनसीबी ने इस समय बॉलीवुड के 50 लोगों को अपनी लिस्ट में शामिल किया है. अब एक एक करके सबको समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला रही है.
ये भी पढ़े, Karan जौहर का ड्रग्स मामले में बयान, कहा- न ड्रग्स लेता हूं, न इसे प्रमोट करता हूं