सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में ड्रग्स से सम्बंधित खुलासे हुए हैं. जिसमें अब तक 18 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को भी भायखला जेल में 6 अक्टूबर तक उनकी हिरासत को बढ़ा दिया गया है. हाल ही में NCB ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का भी नाम ड्रग्स में शामिल होने के बाद उनसे भी पूछताछ की. वहीं अब मीडिया के सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Deepika के साथ काम कर चुके 3 सुपरस्टार जिनका नाम S, R और A से शुरू होता है अब उनसे पूछताछ करेगी.
NCB करेगी पूछताछ
NCB ने Deepika से पूछताछ के बाद अब उनके साथ काम कर चुके 3 सुपरस्टार से भी पूछताछ करेगी. उनका नाम S, R और A से शुरू होता है. आखिर यह तीन सुपरस्टार हैं कौन? बता दें A नाम के एक सुपरस्टार का नाम क्रिकेटर से भी जुड़ा है. वहीं इसके अलावा NCB ने सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह का भी नाम आया था. उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. हालंकि सभी ने ड्रग्स लेने से इनकार कर दिया. सारा और श्रद्धा ने अपने बयान में कहा था की शूटिंग के दौरान सुशांत भी ड्रग्स लिया करते थे वहीं सुशांत मामले की जांच अब सीबीआई फिर से कर रही है.
एम्स ने दी विसरा रिपोर्ट
सोमवार को एम्स की मेडिकल टीम ने सुशांत की विसरा रिपोर्ट को सीबीआई को सौंप दिया है. रिपोर्ट के अनुसार उनकी बॉडी में कोई भी जहर नहीं पाया गया है. साथ में कूपर अस्पताल पर भी आरोप लगाया गया है कि सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में टाइमिंग मेंशन नहीं की गई है. जिस पर अब सीबीआई अपनी जांच कर रही है. हालांकि एम्स से सुशांत की बॉडी में जहरीला पदार्थ न होने की स्टेम्प लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें -सुशांत केस में अब CBI करेगी उनके परिवार से पूछताछ