लॉकडाउन के समय में Sonu सूद ने जरूरतमंदों का मदद कर उनके परेशानियों का हल किया. अब वहीं वो तंगी से परेशान दशरथ मांझी के परिवार के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दशरथ मांझी के परिवार से जुड़े खबरें वायरल हो रही थी. खबर में बताया जा रहा था कि दशरथ मांझी का परिवार काफी तंगी से परेशान है. इसे देखते हुए एक ट्वीटर यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह पोस्ट करते हुए सोनू सूद को टैग किया और मदद करने की बात कही.
मदद के लिए आगे आए सोनू सूद
दशराथ मांझी बिहार के रहने वाले हैं. जिनको सब द माउंटेन मैन के नाम से जानते हैं. पिछले कई दिनों से दशरथ मांझी का परिवार आथिक तंगी से गुजर रहा है. इस बात को सोनू सूद तक एक सोशल मीडिया के माध्यम से भेजा गया तो सोनू सूद ने जबाव में कहा कि आज से तंगी खत्म. आज ही हो जाएगा भाई. दशरथ मांझी एक बेहद पिछडे़ इलाके से आते हैं. ये वही मांझी है जिन्होने पहाड़ तोड़ा था और इन पर एक फिल्म बन चुकी है.
मदद करने की बात पर फैंस ने कहा शुक्रिया
लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से परेशान परिवार की मदद के लिए अगर कोई सामने आ रहा है तो वह Sonu सूद. सोशल मीडिया पर अक्सर सोनू सूद किसी न किसी की मदद करते हुए नजर आते हैं. इसे देखते हुए उनके फैंस उन्हें काफी शुक्रिया अदा करते हैं. वहीं अब दशरथ मांझी के मदद के लिए सोनू सूद ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है उस पर उनके फैंस ने उनको शुक्रिया किया. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने किसी की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. इससे पहले भी वो कितने सारे लोगों का आर्थिक तौर पर मदद कर चुके हैं.
यूजर ने पोस्ट करते हुए ट्विटर पर दो लोगों का नंबर भी साझा किया ताकि सोनू सूद को इस से जुड़ी कोई मदद मिल जाए. दशरथ मांझी के मदद के लिए आगे आने पर सोनू सूद के फैंस उन पर फिदा हो गए हैं और उनकी तारीफ सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं.