Tulsi कुमार का नया गाना रिलीज हुआ है. जिस गाने को लेकर लोगों ने ये कहना शुरु कर दिया है कि यह दर्शन रावल का कॉपी किया गया गाना है. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर फिलहाल विवाद जारी है. जबकि दर्शन रावल की तरफ से कोई भी टिप्पणी नहीं आई है. इस गाने में तुलसी के साथ मिलिंग और जानी भी साथ में नजर आये है.
तुलसी कुमार का नया गाना सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड
Tulsi कुमार का नया गाना रिलीज हुआ है नाम जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और ये नया गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है. लेकिन कुछ लोगों को ये गाना दर्शन रावल के गाने ‘सारी की सारी’ का कॉपी लग रहा है. जिसकी वजह से लोगों ने सोशल मीडिया पर तुलसी कुमार को ट्रोल करना शुरु कर दिया है. ट्रविटर पर #seriesusedsaarikisaari ट्रे़ड कर रहा है. इस गाने के माध्यम से तुलसी पहली बार मिलिंग गाबा और जानी के साथ नजर आई. गाने के बारे में बात करते हुए मिलिंग गाबा ने बताया कि ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था. जिस पर वो 9 महीने से काम कर रहे थे और तुलसी के साथ काम करके उनको अच्छा लगा. इस गाने के लिए दर्शन रावल ने भी उनको बधाई दी है.
टी-सीरीज को भी लिया जा रहा निशाने पर
टी- सीरीज के गाने नाम को लेकर यूजर ने सोशल मीडिया पर भूषण कुमार को काफी खरी-खोटी सुनाई है. कई यूजर्स का कहना है कि टी-सीरीज अक्सर गाने को कॉपी करती है. नाम गाने को लेकर भी कहना है कि इस गाने की ट्यून दर्शन रावल के गाने की ट्यून से मिल रही है. वहीं किसी का कहना है कि टी सीरीज अक्सर किसी दूसरे गायक के गाने को इस्तेमाल करती है जो कि बिल्कुल सही नहीं है.
मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से टी-सीरीज काफी चर्चा में है. हालांकि वह अपने गाने को लेकर चर्चाओं में नहीं बल्कि सोनू निगम द्वारा म्यूजिक इंडस्ट्री में माफिया को लेकर की गई बात से वह काफी चर्चा में बना हुआ है. वहीं सोशल मीडिया पर उसे काफी ट्रोल भी किया गया था.
प्रिया तोमर