– रूमा सिंह
देशभर में कोरोना वायरस भयंकर रूप से पैर पसार चुका है, जिसके कारण पूरे देश में तालाबंदी चल रहा है. तालाबंदी के कारण मजदूर आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके हैं, मजदूरों को आर्थिक सहायता देने के लिए हर कोई मुखर होकर सामने आ रहा है.
ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जो सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते है वो कैसे पीछे रहते. उन्होंने भी कमजोर वर्ग को आर्थिक रूप से सहायता देने के साथ -साथ खाने और अन्य कई तरह के राहत कार्य किये.
मजदूरों के बाद अब सलमान खान कोरोना वॉरियर्स के मदद के लिए आगे आए हैं. दरअसल, सलमान खान ने हाल ही में अपना पर्सनल ग्रूमिंग ब्रांड शुरू किये है, जिसके तहत हैंड सैनिटाइजर का भी निर्माण हो रहा है. सलमान खान इस संकट की घड़ी में मुंबई पुलिस के बीच लाखो हैंड सैनिटाइजर वितरण कर चुके है, जिसे देखते हुए महाराष्ट्र के नेता राहुल एन कमाल ने ट्वीट कर उनकी तारीफ करते हुए मदद के लिए धन्यवाद भी लिखा है.
दरियादिल सलमान खान ने ट्वीटर पर फोटो शेयर करते हुए कहा है कि यह मेरा, आपका, हम सबका ब्रांड है, जो सभी तक पहुंचाए जायेंगे.