Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

कोरोना वायरस पर बनी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज


– रूमा सिंह

देशभर में कोरोना वायरस का भयंकर प्रकोप चल रहा है. जिस पर अंकुश लगाने के लिए पूरे लॉक डाउन लगाया गया है. जिसके कारण चारों तरफ यहां तक कि फिल्म इंडस्ट्री पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है. वहीं अब इस महामारी पर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम “कोरोना वायरस ” है.

कोरोना पर बेस्ड रामगोपाल वर्मा की फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर चुका है जो काफी चर्चा में है. यह फिल्म पूरी तरह से लोगों को घर में रहकर काम करने के प्रति साथ ही कोरोना वायरस के डर को कम कैसे किया जा सके, इसी पर आधारित है।

“कोरोना वायरस “फिल्म के ट्रेलर को रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए बताया है कि यह फिल्म पूरी तरह से लॉकडाउन में ही शूट की गई है, साथ ही मैं साबित करना चाहता था कि लॉकडाउन में भी कोई हमारा काम नहीं रोक सकता.

हालांकि यह फिल्म तेलुगू भाषा में बनाई गई है. 4 मिनट की पूरी ट्रेलर में साफ तौर पर एक परिवार के बीच कोरोना के डर के माहौल को दर्शाया गया है. फिल्म में, ट्विस्ट तब आता है जब परिवार में एक लड़की को खांसी होती है इसे देखते ही परिवार वालों के बीच डर का माहौल उत्पन्न हो जाता है. इसी डर और कंफ्यूजन के साथ पूरी फिल्म आगे बढ़ती है.

बता दे कि कोरोना से सम्बंधित फिल्म बनाने को लेकर कई डायरेक्टरों ने इच्छा जाहिर की थी लेकिन रामगोपाल वर्मा मौके का फ़ायदा उठाते हुए लॉकडाउन में ही इसपर काम शुरू कर दिया।