देश भर में चल रही कोरोना वायरस की महामारी से कई लोग संक्रमित हो चुके है. अगर बात की जाए टीवी इंडस्ट्री की तो बीतें कुछ दिनों में कुछ लोग कोरोना से पीड़ित हुए है. इसी कड़ी में कुछ दिन पहले Shrenu Parikh को भी कोरोना होने की खबर आई थी. यह खबर आते ही उनसे जुड़े सारे लोग और उनके प्रशंसक काफी चिंता में थे.
घर वापस लौट कर श्रेनू पारिख ने किया सबको शुक्रिया
छोटे पर्दे की अभिनेत्री Shrenu Parikh ने खुद कुछ दिन पहले ही अपने कोरोना होने की जानकारी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी थी. तब उन्होंने कहा था कि वह कोरोना से संक्रमित हो चुकी है और अपना इलाज करवा रही है. साथ में उन्होंने सबको सावधान रहने को कहां और अपने लिए सबका साथ और दुआएं भी मांगी.
अब श्रेनू पारिख ने खुद अपने सोशल मीडिया में खुद की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि “मेरे सभी दोस्त, परिवार और शुभचिंतक, मुझे नहीं पता मैं आप सभी का कैसे शुक्रिया करूं. आप सभी ने कितना प्यार दिया है. भगवान की दुआ और आप लोगों की प्रार्थना की वजह से मैं ठीक हो रही हूं. मुझे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है”. आगे लिखते हुए कहा कि “अभी मैं होम आइसोलेशन में ही रहूंगी. काश मैं आप सभी को पर्सनल रिप्लाई कर पाती. आपसे बहुत प्यार करती हूं. आप सभी सुरक्षित रहें”. साथ में उन्होंने सभी कोरोना वारियर्स का भी धन्यवाद किया. वैसे तो वह मुंबई में रहती है लेकिन फिलहाल श्रेनू पारिख अपने घर वडोदरा में है.
ये भी पढ़े, TV Show इश्कबाज फेम एक्ट्रेस श्रेनू पारिख हुई कोरोना वायरस से संक्रमित
अभिनेत्री Shrenu Parikh ”इश्कबाज’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, जैसे कुछ और शो में काम कर चुकी है. फिलहाल वह आइसोलेशन में है और कोई भी शूट नहीं कर रही है.
Divyani Paul