बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन की Corona Report पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद परिवार के सभी लोगों का टेस्ट करवाया गया. अमिताभ बच्चन ने अपने कोरोना पॉजिटिव की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. वहीं अब ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन के कोरोना रिपोर्ट की पुष्टि हो गई है और दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. अमिताभ के घर के बाकी सदस्य का टेस्ट होना बाकी है. हालांकि उनके स्टाफ वर्कर का कोरोना जांच किया जा चुका है, लेकिन अभी Corona Report आना बाकी है.
शूटिंग के लिए निकले थे अभिषेक
अभिनेता अभिषेक बच्चन अपने डेब्यू वेब सीरीज ब्रीद इंटू द शैडोज, जो 10 जुलाई को रिलीज हुई है. इस सीरीज के शूटिंग के लिए अभिषेक पिछले कुछ समय से स्टूडियो जा रहे थे. उन्हें कितनी बार मास्क लगाए हुए स्टूडियो के बाहर किया जा चुका है.वहीं अब उनकी Corona Report पॉजिटिव आयी है.
ये भी पढ़े,अमिताभ और अभिषेक कोरोना पॉजिटिव, अमिताभ ने ट्वीट कर खुद के पॉजिटिव होने की दी जानकारी
फैन्स के लिए राहत की बात
घर के बाकी सदस्य के साथ घर के स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है, लेकिन ऐश्वर्या और जया बच्चन का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से फैंस के लिए एक राहत की खबर है. इतना ही नहीं ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या का भी Corona Report निगेटिव है.
सोशल मीडिया पर बिग बी अमिताभ बच्चन व अभिषेक बच्चन की तबीयत सुधार होने की कामना हर कोई कर रहा है. बॉलीवुड जगत से भी सेलिब्रिटी ट्विटर के जरिए उनके स्वास्थ्य की कामना कर रहें हैं. वहीं अस्पताल से भी अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट की जा रही है. बताया जा रहा है कि कोरोना के थोड़े लक्षण होने से कोरोना जांच पॉजिटिव आयी है. अभी उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार है.