कोरोना की चपेट से कोई नहीं बच रहा है. एक तरफ पूरी दुनिया में इसका कोहराम है वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड सितारे भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जिसमें बच्चन परिवार, कनिका कपूर, राजू खेर शमिल हैं. अब Natasha सूरी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
नताशा सूरी ने दी खुद कोरोना टेस्ट की जानकारी
Natasha का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. जानकारी के अनुसार नताशा ने खुद इसका खुलाशा किया है. उन्होंने कहा कि मैं सभी सावधानी को ध्यान में रखकर पुणे गई थी. मैं 3 अगस्त को जब वापस आई तब बीमार थी मुझे बुखार था. इसके बाद मैंने खुद का परीक्षण करवाया और कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया. मेरे परिवार के सदस्य भी बीमार महसूस करने लगे हैं. इसीलिए मैं घर पर सख्ती से दवाइयां ले रही हूं. घरवालों का भी परीक्षण कराया है उनकी रिपोर्ट का इंतजार है. Natasha ने कहा कि स्वास्थ्य के करण उनको करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा के साथ कर रही प्रोजेक्ट के प्रचार को छोड़ना होगा. क्योंकि मैं इस हालात में किसी भी ऐसे काम को नहीं कर सकती हूं.
ये भी पढ़े, अभिषेक बच्चन का COVID19 टेस्ट निगेटिव, अस्पताल से हुई छुट्टी
कौन है अभिनेत्री नताशा सूरी
Natasha सूरी एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो कि पूर्व में मिस इंडिया रह चुकी हैं. सूरी सुपरमॉडल ब्रैकेट में भी जगह रखती हैं. सूरी ने 2016 में दक्षिण के सुपरस्टार दिलीप के साथ फिल्म किंग लियर में बतौर अभिनेत्री डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई सारे प्रोजेक्ट हिंदी फिल्म वर्जिन भानुप्रिया, वेब सीरीज इनसाइड एज, म्यूजिक वीडियो तुम जो मिल गए आदि में काम किया. सूरी एक लोकप्रिय होस्ट भी हैं. कई सारे शो होस्ट कर चुकी हैं जिसमें बिग स्विच सीजन3 और स्टाइल पुलिस शमिल है. वर्तमान में नताशा सूरी खतरनाक में नजर आने वाली है जिसमें उनके साथ बिपाशा और करन सिंह ग्रोवर होगें.