बच्चन परिवार में अमिताभ और अभिषेक के बाद उनकी पुत्रवधु ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या बच्चन भी चंद दिन पहले Corona संक्रमित पाए गए थे. जहां अमिताभ और बेटे अभिषेक पहले से ही नानावती अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे. वहीं अब ऐश्वर्या में बुखार व गले दर्द की शिकायत होने पर उन्हें भी भर्ती कराया गया है. ऐसे में अभिनेत्री में कोरोना के लक्षण दिखने पर बेटी का दोबारा से टेस्ट कराया गया है. ऐश्वर्या और बेटी आराध्या में कोरोना की पुष्टि होने के बाद, दोनों अपने घर मे ही सेल्फ आइसोलेशन में थे. जया बच्चन को छोड़कर पूरी बच्चन फैमिली कोरोना की मार से झूझ रही है. बीएमसी ने भी उनके बंगले को कुछ दिन पहले ही सैनीटाइज कर कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया था.
अमिताभ के हालत में हुई सुधार
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता के Corona पॉजिटिव पाए जाने की खबर आते ही इंडस्ट्री के कई लोग सहित प्रशंसको ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी. जिसका उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के ज़रिए आभार भी व्यक्त किया था.रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उनकी स्थिति पहले से काफी बेहतर बताई जा रही है.उम्मीद है कि अभिषेक बच्चन को जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा, लेकिन डॉक्टर्स के अनुसार अमिताभ को कम से कम 7 दिन अस्पताल में रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़े, अमिताभ बच्चन के सभी स्टाफ मेम्बर्स का हुआ कोरोना टेस्ट
अभिनय से जुड़े कई लोग है कोरोना पॉजिटिव
टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार भी Corona संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं. कसौटी ज़िन्दगी के लीड एक्टर पार्थ समथान, इश्कबाज फेम श्रेनु पारेख,उंगली में अभिनय करने वाली एक्ट्रेस रेचल व्हाइट साथ ही अनुपम खेर के परिजन भी कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए है. सभी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट के ज़रिए बताई थी. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री जोया मोरानी, किरण कुमार, सिंगर कनिका कपूर जैसी कई सेलेब्रिटीज़ भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है.