सुशांत के घर में जहां उनके जाने का दुख छाया हुआ है . वहीं अब सुशांत केस में उनकी मौत की अनसुलझी पहेली ने अलग ही दिशा पकड़ ली है. उनके पिता ने सुशांत की कथित प्रेमिका रिया चक्रवर्ती पर बिहार के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उनके पिता ने रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अभिनेत्री पर कई गम्भीर आरोप लगाया है. बिहार के CM नीतीश कुमार के हरी झंडी देने पर ही पटना में रिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
जांच को लेकर मुख्यमंत्री हुए सहमत
CM के सहमती देने के बाद घटना की जांच पर मोहर लगाई गई. चूंकि ये घटना मुंबई स्थित फ्लैट की है इसलिए इसमें सीएम का हस्तक्षेप करना जरूरी हो गया था. सुशांत के परिवार ने सीएम ऑफिस में उनसे कांटेक्ट किया. जिसके बाद उन्होंने केस की गम्भीरता समझते हुए शिकायत दर्ज करने पर मंजूरी दे दी. के के सिंह के वकील का कहना है कि उन्होंने पहले भी मुंबई पुलिस में इसकी जानकारी दी है परंतु पुलिस ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की. जिस वजह से उन्हें पटना में मामले की जांच को सौंपना पड़ा.
ये भी पढ़े, सुशांत Suicide केस में रिया चक्रवर्ती को ट्राजिंट रिमांड पर ले सकती है पटना पुलिस
रिया के परिवार पर भी लगाया गया संगीन आरोप
सुशांत के पिता ने रिया सहित उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, माता संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, मैनेजर्स सैमुअल मिरिंडा, श्रुति मोदी को आरोपों से घेर लिया है. अभियोगी का कहना है कि उनके बेटे को इन लोगों ने खुदकुशी करने पर उकसाया है. रिया ने उन्हें अपनी मैनेजर दिशा के सुसाइड मामले में फंसाने पर डराया था. साथ ही उन्होंने अभिनेत्री पर सुशांत के एकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकालने के अलावा ब्लैकमेल जैसे कई गम्भीर आरोप लगाए है.
Simran Sachdeva