
कोरियोग्राफर Punit पाठक जो की डांस की दुनिया में अपना नाम बना चुके हैं और हमेशा अपने डांस के लिए चर्चा में रहते हैं. पर इस बार पुनीत अपनी सगाई के लिए चर्चा में है क्योंकि पुनीत ने सोशल मीडिया पर कुछ खुबसूरत तस्वीरे शेयर की है जिसमें वो काफी अच्छे दिख रहे हैं अपनी पार्टनर के साथ.

कोरियोग्राफर पुनीत ने शेयर की कुछ तस्वीरें
टीवी की दुनिया के जाने माने डांसर, कोरियोग्राफर Punit पाठक ने सोशल मीडिया पर कुछ अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की है. जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा – “हमेशा की शुरुआत के लिए”. इन तस्वीरों में दोनो बहुत अच्छे लग रहे थे. निधि ने पीले रंग का आउटफिट पहना था और वही पुनीत ने फ्लोरल प्रिंट इंडियन वियर पहना था. तस्वीरों में साफ साफ दिख रहा है कि दोनों में काफी प्यार है. दोनों कपल काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे आखिर वो वक्त आ ही गया जब दोनों ने सगाई कर ली.
Punit ने जैसे ही तस्वीरें शेयर की है वैसे ही सबकी शुभकामनाएं और बधाई मिलना शुरु हो गई थी. वहीं गीता कपूर ने कमेंट करके लिखा मुबारक हो मेरे प्यारे. टेरेंस ने लिखा आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं. इसके साथ साथ फैंस ने भी पुनीत को बधाई दी और फोटो को लाइक भी किया. खैर कोरोना वायरस व लॉकडाउन के दौरान कई सेलेब्स ने सगाई और शादी की है. इस लिस्ट में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार भी शमिल है. और अब एक और कपल इसमें शमिल हो गए है.
पुनीत को खतरों के खिलाड़ी से मिली पहचान
Punit को टीवी जगत में खास पहचान खतरों के खिलाड़ी 9 से मिली है जिसमें वो विजेता बने थे. करियर की शुरुआत रिएलिटी शो डांस इडिंया डांस से की थी और वो शो के दूसरे रनरअप रहे. इसके बाद डांस इडिया डांस में कोरियोग्राफर के तौर पर शमिल हुए फिर उसके बाद डांस चैंपियन्स शो में भी दिखे. साथ ही साथ फिल्मों में भी नजर आए थे.
ये भी पढ़े, धनश्री वर्मा ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से की सगाई