– रूमा सिंह
कोरोना वायरस के फैलने के आरोप में चीन का दुनिया के अलग-अलग देशों में विरोध हो रहा है, किंतु अब ट्विटर पर भी जोरों से ‘बॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट’ की मुहिम शुरू कर दी गई है. इस मुहिम के साथ धीरे-धीरे बॉलीवुड एक्टर्स भी अपना समर्थन देने लगे है.
सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस को लेकर दर्शकों के बीच चर्चित रहने वाले एक्टर-मॉडल ‘मिलिंद सोमन’ एक बार फिर अपने पोस्ट को लेकर जबर्दस्त चर्चा में आ गए है किंतु इस बार चाइनीस सामान के विरोध को लेकर.
मिलिंद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सोनम वांगचुक चाइनीज प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करने की अपील कर रहे हैं, साथ ही भारत एवं चीन के बीच तनातनी का भी जिक्र किया है.
वीडियो शेयर करते हुए मिलिंद सोमन ने चाइनीज सामान के विरोध में अपना समर्थन व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने अपने फॉलोअर्स को भी चीन से आने वाले उत्पादों का इस्तेमाल न करने के लिए अपील की.
मिलिंद सोमन ने बॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट मुहिम में अपना योगदान भी देना शुरू कर दिया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर टिकटॉक को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि मैंने टिकटॉक भी अनइंस्टाल कर दिया.