कोरोना काल और लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड की कई फिल्मों की रिलीज अटकी पड़ी थी. जो अब स्थिति सामान्य होने के बाद थिएटर के जरिये दर्शकों के सामने आ रही हैं. विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल की फिल्म हुड़दंग के (Hurdang) रिलीज की चर्चा भी काफी वक़्त से सुनने को मिल रही थी. अब इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है.
मंडल कमीशन और उस वक़्त हुए छात्रों के प्रोटेस्ट के ताने-बाने के साथ बुनी गयी फिल्म ट्रेलर से काफी आकर्षित कर रही है. फिल्म में सनी कौशल के साथ नुसरत भरुचा और विजय वर्मा जैसे मंजे हुए कलाकार हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही फिल्म का गाना क्या यही प्यार है यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब ट्रेलर में दिख रहे कलाकारों के उम्दा अभिनय और कहानी के ट्रीटमेंट से लग रहा है बड़े परदे पर सनी कौशल की धमाकेदार पारी शुरू होने वाली है.
फिल्म में अभिनेता विजय वर्मा के छोटे भाई गोपाल सिंह की अहम् भूमिका में दिखने वाले आलोक पांडेय ने फिल्म को लेकर बताया कि फिल्म मंडल कमीशन, उस वक़्त छात्रों द्वारा किये गए प्रोटेस्ट और छात्र राजनीति को नए नजरिये से पेश करेगी. निखिल भट्ट निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग इलाहबाद यूनिवर्सिटी के साथ-साथ और भी कई लोकेशंस पर की गयी है. फिल्म 8 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
हुड़दंग के अलावा अपर्णा सेन की ‘द रेपिस्ट’ में भी दिखेंगे आलोक पांडेय
हुड़दंग के अलावा आलोक पांडेय अपर्णा सेन की आने वाली फिल्म ‘द रेपिस्ट’ में भी दिखाई देने वाले हैं. अपर्णा की फिल्म पहले ही कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महोत्सवों में काफी सराही और पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है. हाल ही में फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए अपर्णा सेन ने अभिनेता आलोक पांडेय की काफी तारीफ़ की थी. अपर्णा ने आलोक के अभिनय को लेकर कहा था कि फिल्म के जिस भी सीन में आलोक हैं उस सीन में उन्हें छोड़कर बाकी किसी पर नजरें जाती ही नहीं.