
MOHIT BAGHEL
-फिल्मेनिया टीम
बॉलीवुड अभिनेता और युवा कॉमेडियन मोहित बघेल का कैंसर के कारण निधन हो गया. उनकी उम्र मात्र 27 वर्ष थी, इतनी कम उम्र में मोहित कैंसर जैसी भयावह बीमारी से पीड़ित थे. मोहित बघेल को लोग सलमान खान और असिन की फिल्म रेडी में उनके शानदार काम के लिए जानते हैं. उस फिल्म में वो अमर चौधरी के बेटे के किरदार में दिखे थे और लोगों को खूब हंसाया था. इसके अलावा वो छोटे पर्दे की चर्चित हस्ती भी रहे. कॉमेडी शोज ने उन्हें खूब पहचान दिलाई.
अभिनेता मोहित बघेल की इतने कम उम्र में हुई मृत्यु उनके परिवार सहित उनके फैन्स को भी सदमें में डाल दिया है. यूपी के मथुरा से नाता रखने वाले मोहित कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे. वो लॉक डाउन में घर पर ही थे लेकिन उनकी तबियत स्थिर नहीं थी. आज सुबह उनकी तबियत बिगड़ने के कारण उनके परिजन उन्हें हॉस्पिटल लेकर गये लेकिन उनके परिजन ने आरोप लगाया कि मोहित को अस्पताल में भर्ती करने से इनकार कर दिया गया. जिस कारण मोहित की हालत और बिगड़ने लगी.
जब तक उनको इलाज मिल पाता वो हमारे बीच से जा चुके थे. उनके परिजन इस बात से बहुत निराश हैं और कह रहे हैं कि लॉक डाउन में सही इलाज नहीं मिल पाया यदि सही इलाज मिला होता तो आज मोहित बघेल हमारे बीच होते. इस खबर ने पूरे मथुरा में शोक की लहर है. वो मथुरा के लाडले थे जिन्होंने इस छोटे शहर से निकल कर मुंबई में अपनी पहचान बनाई थी.