सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई स्टार्स की ड्रग चैट के खुलासे हुए हैं. एनसीबी ने सभी को अपनी रिमांड पर लिया है. शनिवार को दीपिका पादुकोण से भी ड्रग्स के बारे में पूछताछ की गई. वहीं सेलेब्रिटीज़ को अब डर सताने लगा है. तकरीबन तीन चौथाई लोग Whatsaap से टेलीग्राम में तब्दील हो गए हैं. मुंबई में व्हाट्सएप पर चैट करने वालों की संख्या लगातार कम होती जा रही है.
स्टार्स ने किया टेलीग्राम डाउनलोड
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा कई सेलिब्रिटीज की Whatsaap मैसेज से ड्रग्स के खुलासे के बाद अब स्टार्स में प्राइवेसी को लेकर एक डर आ गया है. जिसकी वजह से बॉलीवुड की तीन चौथाई से भी ज्यादा हस्तियो ने व्हाट्सएप पर चैट करना बंद कर दिया है. और लगातार टेलीग्राम डाउनलोड करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. हाल ही में करण जौहर ने भी टेलीग्राम डाउनलोड किया. बता दे देशभर में व्हाट्सएप के आने के बाद फेसबुक का क्रेज़ कम हो गया था. ज्यादातर लोग व्हाट्सएप ही चलाते थे. फेसबुक के पास ही व्हाट्सएप का मालिकाना हक है. वही ऐसा दावा किया जाता है कि उपभोक्ता का सारा डाटा सुरक्षित तो रहता है मगर कहीं लीक नहीं किया जाता. लेकिन दीपिका पादुकोण की चैट सामने आने के बाद लोगों को डर लग गया है और एक के बाद एक सेलिब्रिटी ने व्हाट्सएप छोड़ टेलीग्राम डाउनलोड कर लिया है. टेलीग्राम में एक सीक्रेट चैट का ऑप्शन है जिसकी वजह से इतना लोकप्रिय बन रहा है बता दे इस ऑप्शन में आप आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कितनी देर तक चैट को रखना चाहते हैं फिर वह अपने आप डिलीट हो जाती है.
स्टाफ को भी एक्टर्स की सलाह
आने वाले समय में टेलीग्राम मैसेंजर के रूप में प्रयोग किया जाने लगेगा. कई स्टार्स ने अपने स्टाफ मेंबर्स को भी Whatsaap का प्रयोग ना करने और कम से कम यूज करने के लिए कहा है. वहीं एनसीबी ने सारा अली खान श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण के फोन भी जब्त कर लिए हैं.
ये भी पढ़े, Javed अख्तर ने मीडिया पर कसा तंज, कहा- करण जौहर के पार्टी में होने चाहिए थे किसान