सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती को उनकी मौत का हत्यारा कहा गया है. वहीं 3 दिन से लगातार उनके बयान भी लिए जा रहें है. लेकिन जवाब से संतुष्टि न मिलने के कारण रविवार को फिर एक बार सीबीआई द्वारा हुई Rhea चक्रवर्ती से पूछताछ में रिया ने उनके कुछ सवालों का जवाब देना जरूरी नहीं समझा. और अपना गुस्सा दिखा कर भड़क उठी.
रिया ने बयान में कहीं कई बात
रविवार को रिया चक्रवर्ती का बर्ताव सीबीआई के प्रति बिल्कुल भी अच्छा नहीं था. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई अधिकारी नूपुर प्रसाद द्वारा पूछे गए कुछ ड्रग्स के सवालों पर Rhea उनसे बहस कर गुस्सा करने लगी. इसी दौरान एक महिला पुलिसकर्मी को भी बुलाया गया. वहीं रिया ने सवालों का जवाब न देते हुए बात को टाल दिया. जब रिया से पूछा गया की उन्होंने सैम्यूल मिरांडा से सुशांत के डेबिट कार्ड का पिन नंबर क्यों मांगा था तो उन्होंने इसपर भी कोई जवाब नहीं दिया. वहीं रिया ने कहा कि सुशांत खुद उन्हें अपने पैसों से शॉपिंग कराते थे. सीबीआई ने रविवार को रिया से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की. यानी अब तक 3 दिन से रिया से 26 घंटे तक पूछताछ की गई.
रिया पर लग रहे हैं आरोप
हाल ही में हुए एक न्यूज़ चैनल के साथ Rhea चक्रवर्ती के इंटरव्यू के बाद कई लोगो ने उनको अपना निशाना बनाया है. साथ ही इंटरव्यू को किसी ने झूठी कहानी तो किसी ने स्क्रिप्टेड बताया. सीबीआई ने रिया के भाई शोविक से भी लगातार चार दिन तक पूछताछ की. बहन से लेकर पिता तक रिया की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. पत्रकार सुधीर चौधरी ने भी रिया चक्रवर्ती पर अपना गुस्सा झलका कर इंटरव्यू को एक्टिंग बताया है.
ये भी पढ़े सुशांत के ड्रग्स लेने को लेकर रिया के दिए बयान पर भड़के जीजा Vishal कीर्ति