सुशांत सिंह राजपूत केस को सीबीआई द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. आए दिन इस केस में कई खुलासे होते रहते हैं. वही रिया चक्रवर्ती से भी सीबीआई करीब 3 दिन से लगातार पूछताछ कर रही है. लेकिन अब तक कोई भी इस केस का ऐसा राज सामने नहीं आया है जिससे इस केस की गुत्थी को सुलझाने में मदद मिले. सुशांत केस को सुलझाने के लिए अब खबर आ रही है कि CBI पॉलीग्राफ टेस्ट की मदद ले सकती है.
पॉलीग्राफ टेस्ट से क्या कोई सच्चाई बाहर आएगी
सुशांत की हत्या हुई है या आत्महत्या इस बात का किसी को नहीं पता और अब इस केस को सुलझाने के लिए CBI ने पॉलीग्राफ टेस्ट का विचार बना लिया है. पॉलीग्राफ टेस्ट या कहे लाई डिटेक्टर टेस्ट जिसको अकसर सुसाइड या हत्या जैसे मामलों में उपयोग करते हैं तकि केस को सुलझा सके. सीबीआई के आधिकारियों का मानना है कि अगर रिया चक्रवर्ती पर पॉलीग्राफ टेस्ट करेगें तो इस केस से जुड़ी कुछ और चीजे बाहार आएगी और सच भी सामने आ सकती है. इसीलिए रिया के ऊपर ये टेस्ट किया जाएगा. सुशांत के फ्लैटमैट और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज से भी पुछताछ जारी है. जानकारी के मुताबिक इनके भी पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकते हैं.
आरुषि – हेमराज का मामला भी नहीं सुलझ पाया था इस पॉलीग्राफ टेस्ट से
नोएडा के जल वायु विहार में रहने वाली 14 साल की लड़की आरुषि तलवार जिसकी हत्या हुई थी 15 मई की रात 2008 में. और कुछ घंटो बाद किसी ने उनके नौकर हेमराज की भी हत्या कर दी थी. आज 12 साल बाद भी इस केस को CBI नहीं सुलझा पाई है. इस केस में आरुषि के माता – पिता के दो- दो बार पॉलीग्राफ टेस्ट हुई थी पर कुछ सबित नहीं हुआ.
ये भी पढ़े कंगना रनौत ने किया बड़ा खुलासा, बताया उन्हें भी Drugs देने की हुई थी कोशिश