Rhea चक्रवर्ती इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है. आए दिन उनसे जुड़ी हुई खबर आते रहती हैं. इतना ही नहीं बल्कि मीडिया संस्थान को भी रिया अपना पक्ष रखते हुए इंटरव्यू भी दे रही है. रिया चक्रवर्ती ने जाहिर किया था कि उनको और उनके फैमिली को खतरा है इसलिए उन्हें सुरक्षा चाहिए. बताया जा रहा है कि सीबीआई के अनुरोध पर रिया चक्रवर्ती को घर से डीआरडीओ गेस्ट हाउस तक मुंबई पुलिस की सुरक्षा दी गई है. इसकी जानकारी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने खुद दी है. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने हमें रिया चक्रवर्ती को सुरक्षा देने के लिए पत्र लिखा था. जिस पर हमने उन्हें सुरक्षा दिया है.
Rhea ने इंस्टाग्राम पर वीडियो किया था पोस्ट
बीते दिन ही Rhea चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में उनके फ्लैट के वॉचमैन अपनी बात रख रहे थे. उन्होंने कहा था कि मीडिया द्वारा उनको काफी चोट लग गई है. रिया चक्रवर्ती ने भी इसके बाद कहा था कि मेरे और मेरे परिवार को खतरा है. इसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की है. आज फिर से रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की जा रही है. पिछले दिन 10 घंटे तक लगातार पूछताछ की गई है. रिया के साथ साथ सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज, दीपेश से भी पूछताछ जारी है. मुंबई पहुंची सीबीआई जांच की टीम 9 दिन से मुंबई में ही है अब तक सीबीआई ने नीरज, दीपेश, सिद्धार्थ, शोविक समेत कई लोगों का बयान दर्ज कर चुकी हैं.
रिया चक्रवर्ती पर उठ रहे हैं कई सवाल
Rhea चक्रवर्ती ने अपने इंटरव्यू पर सुशांत के परिवार व उनकी बहनों को लेकर कई बातें की थी. जहां उन्होंने आरोप लगाया था कि सुशांत का ध्यान उनकी बहनें नहीं रखती थी. मैंने ही सुशांत का ध्यान रखा. उसके बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपना सबूत देते हुए ट्विटर अकाउंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी. आज फिर एक ड्रग्स ग्रुप चैट सामने आए है जिसमें Rhea, सैमुअल मिरांडा, सिद्धार्थ, आयुष समेत कई लोग शामिल है. जिसमें डूबी को लेकर बात की जा रही है. इसके पहले भी ड्रग्स के चैट्स सामने आने पर सुशांत की बहन व सुशांत की भांजी मल्लिका भी सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर की थी. रिया ने इंटरव्यू में कहा था कि मैं ड्रग्स नहीं लेती हूं. बल्कि मैंने सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स ना लेने को लेकर काफी कोशिश की.
ये भी पढ़े, श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया एक ड्रग्स ग्रुप के चैट्स, रिया समेत कई लोग हैं शामिल