Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

CBI कर सकती है आज रिया चक्रवर्ती समेत इन लोगों से पूछताछ

1 min read

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद CBI तेजी से जांच कर रही है. वही केस से जुड़े सभी लोगों से लंबी पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार को कुक नीरज से 10 घण्टे पूछताछ की गई. वहीं शनिवार को सिद्धार्थ पिठानी, नीरज, दीपेश को अपने साथ फ्लैट पर ले गई और 14 जून के दृश्य को रिक्रिएट किया गया. तीनों के बयान कैमरे में दर्ज किया गया है. सूत्रों के मुताबिक आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की जा सकती है.

 CBI filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

घटना के दिन कमरे की चाबी बनाने वाले ने रखी अपनी बात

मीडिया से बातचीत में रफीक ने बताया, “मुझे फोन कर सिद्धार्थ पिठानी ने बुलाया था और लॉक खुलने के बाद उन्हें दो हजार रुपये दे कर वहां से जाने को कहा था. मुझे तो पता नहीं था कि ये सुशांत का कमरा है. उस वक्त फ्लैट में चार लोग ( नीरज, केशव, सिद्धार्थ, सैमुअल ) मौजूद थे. जब मुम्बई पुलिस ने मुझे वापस बुलाया तब पता चला कि ये सुशांत का कमरा था.” सूत्रों के मुताबिक CBI मोहम्मद रफीक से भी पूछताछ कर सकती है. शनिवार को सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की गई थी आज भी उनसे पूछताछ की जा सकती है क्योंकि कमरा खुलने के बाद पहले सिद्धार्थ ने ही बॉडी को देखा था और उन्होंने ही बॉडी को पंखे से नीचे उतारा था.

बिल्डिंग से लेकर अस्पताल तक तेजी से किया जा रहा है मुआयना

एक टीम ने कपूर अस्पताल का दौरा किया जहां उन पांच डॉक्टर्स के बयान दर्ज किया गया है जिन्होंने पोस्टमॉर्टम किया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर भी एक सवाल है कि उसमें समय का कोई जिक्र नही है. वहीं एसपी नूपुर प्रसाद के साथ 30 लोगों की टीम ने 2 बजे से लेकर रात 8 बजे तक पूरी बिल्डिंग का मुआयना किया सीन को रिक्रिएट किया गया, छत और सीढ़ियों के मुआयना हुआ और वीडियो बनाये गए. सुशांत डिप्रेशन को लेकर जो दवाइयां ले रहे थे उनकी भी जांच की जाएगी.

ये भी पढ़े, CBI द्वारा केस से जुड़े सदस्य से हो सकती है लम्बी पूछताछ, केस के हर पहलू पर होगी जांच

अमित चौरसिया