सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में लगातार CBI जांच की मांग की जा रही थी. वहीं लोग उनके लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं. हाल ही में बुधवार को केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मंजूरी मिलते ही अब क्राइम ब्रांच पूरी टीम के साथ अपनी छानबीन में लग चुकी है. साथ ही रिया चक्रवर्ती और उनके पूरे परिवार के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है. जिसको रिया के वकील सतीश मनशिंदे ने गैरकानूनी बताया है.
सतीश मनशिंदे ने बताया गैर कानूनी
सीबीआई को सुशांत केस की जांच की अनुमति मिलने के बाद एजेंसी ने रिया चक्रवर्ती, उनके माता-पिता, भाई, सेमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. जिस पर रिया के वकील सतीश मनशिंदे ने इसको गैर कानूनी बताते हुए कहा की ‘CBI देश की एक प्रमुख ब्रांच है’ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर कार्यवाही को लंबित करने से बचना चाहिए और महाराष्ट्र सरकार की आज्ञा के बिना सीबीआई ऐसे कदम नहीं उठा सकती. यह कानून के खिलाफ है. और साथ ही बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह केस बिहार पुलिस की वजह से और खिंचता चला जा रहा है.
ये भी पढ़े, Ratan राजपूत ने सुशांत के सीबाईआई जांच पर कहा “कई और राज का होगा पर्दाफाश…”
सीबीआई जांच में कौन-कौन होंगे शामिल
CBI की तरफ से सुशांत केस की जांच के लिए एक समिति भी बना ली गई है. जिसमे बिहार के कुछ अधिकारियों को भी इस समिति में शामिल किया गया है. इस केस की जांच अधीक्षक नूपुर प्रसाद के नेत्र में और निगरानी डीआईजी गगनदीप गंभीर और संयुक्त निदेशक मनोज शशिधर करेंगे. यह दोनों गुजरात के वरिष्ठ आईपीएस ऑफिसर हैं. और इस मामले की जांच माल्या और अगस्त्या वेस्टलैंड की जांच करने वाली टीम को दी गई है. बता दें सीबीआई जल्द ही रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाएगी.