हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड युवा सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई द्वारा जांच करने का आदेश दे दिया है. इस बात पर दिवगंत सुशांत से जुड़े हर कोई काफी खुश नजर आ रहे है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से बॉलीवुड के कई लोगों ने भी अपना समर्थन दिया है. इसी कड़ी में कलर्स की रियलिटी शो बिग बॉस-13 के प्रतियोगी मॉडल और अभिनेत्री koena मित्रा ने भी अपना समर्थन दिया. साथ ही इस मामले की आरोपी ठहराई जाने वाली अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर भी अपना बयान सामने रखा है.
कोएना ने दिया अपना समर्थन
एक मीडिया इंटरव्यू से बातचीत के दौरान koena मित्रा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिवगंत सुशांत के सीबीआई जांच के आदेश को लेकर अपनी ख़ुशी को जाहिर किया है. उन्होंने इंटरव्यू के माध्यम से कहा है कि “मैं सुशांत के पिता के लिए खुश हूं. मैं उनके पिता की फोटो देखती रहती हूं. मेरा दिल फट जाता है, जब भी सोशल मीडिया पर सुशांत के बारे में पढ़ती हूं. अब बस जल्दी सच्चाई सामने आए, यही उम्मीद करती हूं”. साथ ही कोएना ने अपने ट्विटर के जरिए सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को लेकर अपना समर्थन देती हुई भी दिखी है. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की एक तस्वीर साझा करते हुए एक ट्वीट कर कहा “वाह. अच्छा चल रहा है”.
रिया के खिलाफ बोली कोएना
जहां एक तरफ koena मित्रा ने सुशांत मामले में होने जा रहा सीबीआई जांच पर अपना समर्थन दिया है. वही दूसरी और उन्होंने रिया चक्रवर्ती का भी आलोचना करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने इंटरव्यू में आगे कहा कि “अगर सुशांत आज जिंदा होते तो फैन्स और चाहने वालों का इतना प्यार देखकर खुश होते. लोगों की जीत हुई है, सुशांत की भी जीत होगी. सच्चाई सामने आने का हम सब इंतजार कर रहे हैं. रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की कोई मदद नहीं की बल्कि उन्हें बुरे वक्त में छोड़कर चली गई. ऐसे लोगों को सजा होनी चाहिए. मैं नहीं जानती कि रिया इस मामले में क्या जानती हैं. मुझे यकीन है कि वह हम सभी लोगों से ज्यादा चीजें जानती हैं. मैं चाहती हूं कि सुशांत के परिवार को शांति मिले. रिया जब सुशांत के पिता के मैसेज इग्नोर कर रही हैं तो ऐसे में वह बहुत बड़ा अपराध कर रही हैं”.
ये भी पढ़े, काम्या पंजाबी ने रिया चक्रवर्ती को घेरे में लेते हुए कहा प्यार का झूठा दावा करती