सुशांत केस की जांच जैसे ही CBI के पास आई है, तेजी से हर पहलू की जांच करने की तैयारी चल रही है. पहले दिन इस केस से जुड़े सबूतों को सीबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया है. जिसमें सुशांत की केस डायरी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, अन्य सभी सबूत हैं. सबसे पहले सीबीआई टीम कुक नीरज को अपने साथ ले गई और कई घण्टे तक पूछताछ की. वहीं अब माना जा रहा है इस केस से जुड़े हर इंसान से हर पहलू पर लम्बी पूछताछ की जाएगी. जो भी लोग उस दिन फ्लैट में मौजूद थे उनके साथ फ्लैट पर डमी टेस्ट भी किया जा सकता है.
हर सबूत की होगी फॉरेंसिक जांच
CBI द्वारा दूसरे दिन सबूतों की जांच कराई जा सकती है. वहीं मुम्बई पुलिस से भी पूछताछ की जा सकती है. केस के कई ऐसे पहलू हैं जो अभी पूरी तरह से उलझे हुए हैं जिन पर सीबीआई की नजर है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में समय की जानकारी नहीं है, वहीं सुशांत का कोरोना टेस्ट भी नहीं किया गया था. इसके संबंध में डॉक्टर्स से भी पूछताछ की जा सकती है. रिया भी 15 जून को अस्पताल में थी जिसको लेकर भी पूछताछ हो सकती है. सुशांत के निधन के दो महीने बाद भी कहीं ना कहीं बहुत से ऐसे सवाल हैं जो केस से सीधे तरह से जुड़े हैं पर अभी भी उनका जवाब नहीं मिल पा रहा है. इस पर सीबीआई विशेष ध्यान देगी जिससे हर पहलू पर जांच हो.
दिशा सालियन केस पर भी होगी जांच
सुशांत के निधन से कुछ दिन पहले दिशा सालियन ने भी आत्महत्या की थी और ऐसा सुशांत के फ्लैटमेट्स से जानकारी मिली थी कि सुशांत दिशा की आत्महत्या से भी बहुत दुखी थे. CBI द्वारा इस केस पर भी जांच हो सकती है, इन दोनों केस के संबंधों को भी देखा जा सकता है कि ये एक दूसरे से जुड़े तो नहीं हैं. आज सुशांत के कुक नीरज और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से सांताक्रूज स्थित होटल में पूछताछ हो सकती है. इसी होटल में सीबीआई टीम रुकी हुई है.
ये भी पढ़े, सुशांत केस में सीबीआई की शुरू हुई कार्यवाई, कुक नीरज से की गई पूछताछ