Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

सुशांत के फ्लैट पर गई सीबीआई और एम्स की Forensic टीम, बहन मीतू से हुई फिर पूछताछ

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन नए खुलासे होते जा रहे हैं. इस केस ने अब एक नया मोड़ ले लिया है, जब से केस में ड्रग्स का एंगल सामने आया है. वही बताया जा रहा है कि सुशांत की बहन मीतू से सीबीआई फिर से पूछताछ की है. साथ ही सीबीआई ने सिद्धार्थ के लिए बयान से क्रॉस वेरिफिकेशन भी किया है. खबर यह भी आई है कि सीबीआई और एम्स की Forensic टीम सुशांत के फ्लैट पर गई है जहां उनके साथ बहन मीतू, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज, केशव भी शामिल हैं.

 Forensic filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

क्राइम सीन फिर रिक्रिएट किया गया

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फ्लैट पर कथित तौर पर सुसाइड किया था. सुशांत के फ्लैट पर सीबीआई का यह दूसरा दिन है. सीबीआई इसके पहले भी सुशांत के फ्लैट पर 23 अगस्त को जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट कर चुका है. लेकिन फिर से आज उनके फ्लैट पर सीबीआई के साथ एम्स की Forensic टीम भी गई है. जहां क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया है. सीबीआई फॉरेंसिक टीम के साथ सुशांत के फ्लैट के हर एक कोने को देख रही है. साथ ही वीडियोग्राफी व फोटो भी सबूत के तौर पर ले रही है.

बहन मीतू से फिर हुई पूछताछ

सीबीआई द्वारा बहन मीतू से फिर से पूछताछ की गई है. खबर आ रही है कि सीबीआई ने सिद्धार्थ के लिए बयान को मीतू सिंह से क्रॉस वेरीफाई की है. क्योंकि सुशांत के निधन के तुरंत बाद उनकी बहन मीतू सिंह ही उनके फ्लैट पर पहुंची थी. साथ ही नीरज और केशव के बयान से भी क्रॉस वेरीफाई किया गया है. ताकि पता चल सके कि बयान में अंतर है या नहीं जिससे केस को एक नया मोड़ मिलेगा. मीतू सिंह परिवार की वह सदस्य हैं जो सुशांत के निधन के पहले भी उनके साथ रही और घटना के बाद भी उनके फ्लैट पर परिवार से पहुंचने वाली पहली सदस्य थी.

ये भी पढ़े, सुशांत केस में सीबीआई का आया बयान, कहा- मीडिया से नहीं साझा की कोई भी जानकारी

रुमा सिंह