एक्ट्रेस बिपाशा बसु अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. हाल ही में वह डेंजरस वेब सीरीज से वापसी कर रही है. इस सीरीज में उनके साथ उनके पति करण सिंह ग्रोवर भी नजर आ रहे हैं. वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान फिल्म करियर से जुड़ी बात करते हुए Bipasha ने अपने साथ हुए एक घटना को बयां किया है. जिसमें उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर अपने साथ हुई एक घटना को बताया कि कैसे एक फिल्म निर्माता ने उनके साथ बदसलूकी की थी ? और फिर उन्होंने कैसे इन सबसे खुद को बाहर निकाला.
बिपासा ने अपने साथ हुई घटना को किया सांझा
मीडिया से बात करने के दौरान Bipasha बसु ने बताया कि एक बार मेरे साथ भी कास्टिंग काउच को लेकर ऐसा हुआ था, जब मैं युवा थी. तो मैं अकेली रहती थी. बॉलीवुड में मेरी यह छवि थी कि वो बहुत तेज है वो किसी की कोई ऐसी वैसी बात को नहीं सुनती तब लोग मुझसे डरते थे. लेकिन एक समय ऐसा था कि मैंने एक शीर्ष निर्माता की फिल्म साइन की थी तो जब मैं घर वापस आई और उसने मुझे मैसेज भेजा कि आपकी मुस्कुराहट याद आ रहीं है. मुझे ये मैसेज अजीब लगा तो मैनें नजरअंदाज कर दिया, कुछ दिनों बाद फिर से यहीं मैसेंज आया. हालांकि यह सब शुरुआत में हो रहा था तो फिर मैंने अपनी दोस्त को कुछ बात करने के लिए एक मैसेज किया जिसमें मैंने उसको ये भी बताया कि क्या हो रहा है यहां और ये मैंसेज मैंने बहुत सख्ती के साथ किया था पर गलती से ये मैसेंज उसी फिल्म निर्माता को चला गया जिसके बाद वो इतना डर गया कि मेरे पास कोई मैसेंज नहीं आया. उसके बाद फिर मैंने अपने सेक्रेटरी को कॉल करके कहा कि अभी उसके सारे पैसे वापस करके आओ. मैं इसकी कोई फिल्म नहीं करूंगी. बिपाशा बसु ने बताया कि एक बार दोबारा वो व्यक्ति मुझसे टकराया तो चुपचाप चला गया यह सब देखना बड़ा अजीब था मेरे लिए. आगे बिपासा ने कहा कि ये सब बॉलीवुड की एक सच्चाई है.
बिपासा बसु की फिल्मी करियर
लगभग दो दशक के लंबे करियर में बिपाशा ने बहुत उतार चढ़ाव देखे हैं और आज भी वो बॉलीवुड में काम कर रहीं है. बिपाशा को विशेष रुप से थ्रिलर और हॉरर फिल्मों के लिए जाना जाता है. फिल्मी दुनिया में Bipasha बसु ने 2001 में फिल्म अजनबी से शुरुआत की फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. 2002 में फिल्म राज, 2003 में जिस्म जैसी बेहतरीन फिल्मों से एक पहचान मिली. लेकिन ये सफर आसान नहीं था ये बिपाशा बसु खुद कहती है. एक्टर जॉन अब्राहम के साथ रिश्तें के बाद 2016 में बिपाशा ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली .
ये भी पढ़े, Aditya पंचोली ने कंगना पर साधा निशाना, कहा-उनको इंडस्ट्री से दिक्कत क्या है?