- मुंबई ब्यूरो
आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली अपनी फिल्म Thank You For Coming (TYFC) को लेकर Bhumi Pednekar बहुत excited हैं. इस versatile & talented अभिनेत्री को उनकी upcoming “आज के ज़माने की” फिल्म TYFC में उनके शानदार performace के लिए हर तरफ से सराहना मिल रही है. दरअसल वह इस बात से बहुत खुश है कि western media ने उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी तुलना ‘Carole Lombard’ और ‘Goldie Hawn‘ से की है.
Bhumi कहती हैं- “Thank You For Coming में मेरे प्रदर्शन के लिए मीडिया द्वारा मेरी तुलना Carole Lombard और Goldie Hawn जैसे Legendary actors से की गई है, यह बात बहुत ही खुशी देने वाली है और मेरे लिए यह बात हमेशा खास रहेगी. मैं अभी भी विश्वास नहीं कर पा रही हूँ जब लोग कहते हैं कि यह मेरे जीवन की बेहतरीन performance है.मुझे मिलने वाले इतने प्यार से मैं बहुत खुश हूँ.”
वह आगे कहती हैं, “एक Actress के रूप में, मैं केवल unique काम करना चाहती थी. मेरे विचार से चुनौती जितनी बड़ी होती है, वह काम करना उतना ही कठिन होता है, और boundaries break करने का अवसर उतना ही अधिक होता है, और केवल इसी तरह के माहौल में आप grow कर सकते हैं. मैं उन सभी film makers की बहुत ज्यादा आभारी हूं जिन्होंने मुझे एक passionate और determined actress माना है.
Bhumi TYFC में lead actor हैं और इस कहानी में वे patriachial दुनिया में महिलाओं के आनंद जैसे महत्वपूर्ण विषय को उठाती हैं.
भूमि कहती हैं, ”मैं आभारी हूँ कि मुझे TYFC फिल्म में Karan Boolani के रूप में एक fantastic director मिले और Rhea Kapoor और Ekta Kapoor जैसे talented producers . उन्होंने मुझे यह Life time बेहतरीन फिल्म दी है.यह हर किसी के देखने लायक एक महत्वपूर्ण विषय है – लड़कियों और लड़कों दोनों के लिए, क्योंकि यह एक ऐसी चीज़ के बारे में बात करती है जो जीवन में बेहद महत्वपूर्ण और नेचुरल होती है.”
‘टाइगर 3 (Tiger 3) का एक्शन तो शानदार होना ही था’: सलमान खान
वह आगे कहती हैं, “एक लड़की के अपने अधिकार होते हैं और उन अधिकारों का प्रयोग करने के लिए उसको बढावा देना चाहिए. TYFC feminism को support करता है मुझे गर्व है कि मैंने फिल्म की और इस महत्वपूर्ण संदेश को देने का माध्यम बनी.
Thank You For Coming 6 October 2023 से आपके नजदीकी सिनेमाघरो मे available है.
1 thought on ““Carole Lombard aur Goldie Hawn के साथ मेरी तुलना होना बेहद खुशी देता है”-Bhumi Pednekar”
Comments are closed.