अभिनेता Sanjay दत्त को लंग कैंसर है पिछले दिन ही इस बात की जानकारी मिली थी. सजंय दत्त अपने कैंसर के इलाज के लिए बाहर जाने वाले थे. संजय दत्त के अच्छे स्वास्थ्य के लिए टीवी व बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी प्रार्थना कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब खबर आई है कि सीरियल की दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने सजंय दत्त के लिए अखंड ज्याति जलाई है.
संजय दत्त के लिए काम्या ने की प्रार्थना
बीते दिन खबर आई थी कि Sanjay दत्त को फेफड़ों का कैंसर है, और इस खबर ने सबको हैरान कर दिया था. इस बीच एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने संजय दत्त की सलामती की दुआ मांगी है. काम्या पंजाबी ने गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश का स्वागत किया और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि इस खास मौके पर उन्होंने Sanjay दत्त के लिए अखंड ज्योति जालाई है और संजय दत्त के ठीक होने की कामना की है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मैं आपके लिए प्रार्थाना करती हूं संजय दत्त. विघ्न हर्ता विघ्न दूर करो. इस पोस्ट के दौरान काम्या पंजाबी जिस लुक में नजर आ रही थी वो बहुत ही खूबसूरत था और उन्होंने ब्लू रंग की साड़ी पहनी थी.
संजय दत्त ने लिया है फिल्मों से ब्रेक
बीते दिन Sanjay दत्त ने एक पोस्ट की थी सोशल मीडिया पर जिसमें उन्होने बताया था कि वो काम से कुछ दिनों का ब्रेक ले रहे हैं. क्योंकि वो अपने इलाज के लिए बाहर जाना चाहते हैं. इस खबर ने संजय दत्त के परिवार के साथ साथ बॉलीवुड स्टार और फैंस को भी परेशान कर दिया था. सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए सब संजय दत्त की सलामती की दुआ मांग रहे हैं.
ये भी पढ़े, संजय दत्त ने अपने स्वास्थ्य के कारण फिल्मों से ब्रेक लेने का किया ऐलान