सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर सुशांत के न्याय के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हुई नजर आती है. बहन श्वेता के द्वारा चलाए गए हर मुहिम में सुशांत को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर सभी उनका साथ भी देते हैं. बीते दिन श्वेता ने एक तस्वीर साझा करते हुए बताया था कि आज यानी 15 अगस्त को सुशांत के लिए ग्लोबल प्रेयर का आयोजन किया गया है, जिसमें उन्होंने सभी को इससे जुड़ने की की अपील भी की थी. फिर से श्वेता ने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है लेकिन इस बार पोस्ट सुशांत के काम को मिले सम्मान से संबंधित है. यह सम्मान सुशांत को California द्वारा दी गई है.
ट्विटर पर शेयर की बहन श्वेता ने तस्वीर
दरअसल बात यह है कि California में सुशांत के द्वारा समाज में किया गया काम को लेकर उनको सम्मानित किया गया है. सुशांत को यह सम्मान कैलिफोर्निया में मिला है. जिसकी जानकारी श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए दी है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरे भाई को California में समाज में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया है. कैलिफोर्निया हमारे साथ है.. क्या आप हमारे साथ हैं? साथ ही उन्होंने कैलिफोर्निया को शुक्रिया अदा भी किया है.
सुशांत के लिए रखी गई है आज ग्लोबल प्रेयर
सुशांत सिंह राजपूत के लिए आज ग्लोबल प्लेयर का आयोजन किया गया है. यह मुहिम सुशांत की बहन श्वेता ने शुरू की है. जिसमें बड़ी संख्या में सभी जुड़ रहे हैं. आज सुशांत के न्याय के लिए सिर्फ उनका परिवार ही नहीं बल्कि बॉलीवुड, राजनीतिक पार्टियां से लेकर आम जन तक उनके परिवार का साथ देते हुए सुशांत के लिए न्याय की गुहार लगा रहा है. वहीं सुशांत के केस की जांच कौन करेगा? अभी तक सुप्रीम कोर्ट ने इसका फैसला नहीं सुनाया है. लेकिन सभी सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़े, सुशांत से फ्लैट की EMI भरवाने के आरोप में अंकिता ने दी अपनी सफाई