एक्टर सुशांत के आत्महत्या मामले में बिहार पुलिस की इंवेस्टिगेशन की प्रक्रिया तीव्र गति से आगे बढ़ रही है. इसे लेकर सुशांत से ताल्लुक रखने वालों से पूछताछ जारी है. सीआरपीसी का सेक्शन 160 के अंतर्गत सुशांत के दोस्त दीपेश और सिद्धार्थ पिठानी को पटना पुलिस द्वारा समन भेजा गया था. दीपेश की स्टेटमेंट दर्ज हो चुकी है. इसके अलावा सिद्धार्थ का भी बयान दर्ज होगा.वहीं अब ईडी भी पैसों के मामले की जांच में साथ दे रही है. इसी बीच सुशांत के सीए Sandeep श्रीधर से पूछताछ की गई है. इसके साथ उनके दफ्तर से वित्तीय विवरण की कॉपी भी ले ली गई.
एक साथ बयान लेने के लिए भेजा था नोटिस
सिद्धार्थ पटना पुलिस को फ़िलहाल बयान देने सामने नहीं आए है. जिस वजह से पुलिस ने कहा कि यदि वे मौजूद नहीं होंगे तो पुलिस उनपर कार्यवाही कर सकती है. पटना से इंस्पेक्टर जनरल संजय सिंह ने पूछताछ को लेकर बताया कि उन्होंने दोनों को फेस टू फेस स्टेटमेंट लेने के लिए बुलाया था. लेकिन नोटिस देने के बाद दीपेश तो आ गए थे पर सिद्धार्थ की मौजूदगी अभी बाकी है. वहीं सीए Sandeep का ईडी द्वारा बयान दर्ज किया गया. इस केस में सिद्धार्थ पीठानी की स्टेटमेंट प्रभावशाली मानी जा रही है. क्योंकि उन्होंने ने ही पहले सुशांत को कमरे में फांसी पर लटकते हुए देखा था. और वे सुशांत के करीबी भी कहे जाते हैं.
ये भी पढ़े, Tanushree Dutta ने सुशांत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस के जांच पर उठाए सवाल
एम्बुलेंस चालक ने दिया था कंट्राडिक्टरी स्टेटमेंट
सुशांत के मृतशरीर को ले जाने वाले एम्बुलेंस ड्राइवर ने बताया कि उन्हें मुंबई पुलिस ने सुशांत की डेड बॉडी को ले जाने के लिए बुलाया था. जिसके बाद से उन्हें इंटरनेशनल नम्बरों से धमकाने वाले कॉल्स आ रहे हैं. हालांकि एम्बुलेंस के मालिक ने उनकी स्टेटमेंट को गलत कहते हुए बताया था कि मुंबई पुलिस ही बॉडी को नीचे लेकर आई थी.