मंगलवार को एक बार फिर Surekha सीकरी को ब्रेन स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. तबियत में थोड़ा सुधार आने पर उन्हें बुधवार को आईसीयू से डीलक्स रूम में सिफ़्ट कर दिया गया हैं. सुरेखा को जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में स्ट्रोक आने पर दाखिल कराया गया हैं.आपको बता दें कि सुरेखा को अपने अभिनय के लिए तीन बार नेशनल अवार्ड भी मिला हैं.
इससे पहले भी हुई हैं स्ट्रोक की शिकार
सुरेखा सीकरी इससे पहले भी नवम्बर 2018 में ब्रेन स्ट्रोक की शिकार हो चुकी हैं. उस समय भी सुरेखा को लम्बे समय तक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. क्योंकि उस वक्त उनके शरीर का बांया हिस्सा लकवा ग्रस्त हो गया था. इस समय उनकी हालत में सुधार हुए हैं और वे बातचीत कर ले रही हैं. लेकिन अभी उनको चलने – फिरने में काफी दिक्क़त हो रहीं हैं.
पूरी तरह ठीक होने पर होंगी डिस्चार्ज
अभिनत्री Surekha के टैलेंट एजेंट विवेक बताते हैं कि “सुरेखाजी की हालत में पहले से काफी सुधार आ रहे हैं और उनकी हालत अब खतरे से बाहर हैं.” डिस्चार्ज को लेकर उन्होंने कहा “डिस्चार्ज के बारे में निश्चित रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता और पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद डॉक्टर इसपर फैसला लेंगे, लेकिन वो पहले से काफी बेहतर हो गयी हैं.”
शूटिंग बंद रहने से रहती थी उदास
उल्लेखनीय है की लॉकडाउन के दौरान शूटिंग्स बंद हो गयी थी और लोकडाउन हटने के बाद ६५ साल से अधिक कलाकारों पर शूटिंग करने पर रोक लग गयी थी. इन सबके चलते वह शूटिंग में हिस्सा नहीं ले पा रहीं थी जिसके कारण वह खासा नाराज थी, और जब रोक टोंक हटी तो वह शूटिंग के लिए बहुत उत्साहित थी लेकिन एक बार फिर से वह ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गयी.
इन फिल्मों के लिए उन्हें मिला नेशनल अवार्ड
75 वर्षीय Surekha सीकरी ने 2018 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘बधाई हो’ में एक अहम भूमिका निभाई थी. जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. इससे पहले भी उन्हें ‘तमस’ (1988) और ‘मम्मो’ (1995) के लिए भी सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका हैं.