Tue. Apr 23rd, 2024

It’s All About Cinema

Bollywood ड्रग्स को लेकर जया बच्चन के दिए बयान के समर्थन में आई हेमा मालिनी और सोनम कपूर

1 min read

राज्यसभा सांसद और Bollywood अभिनेत्री जया बच्चन ने मंगलवार को सदन में बिना किसी का नाम लिए बॉलीवुड को बदनाम करने वालो लोगों के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई है. इनका समर्थन बॉलीवुड के कई लोगों ने किया. फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के बाद अब सोनम कपूर और मथुरा से सांसद और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी जया का समर्थन किया हैं. सोमवार को लोक सभा में गोरखपुर से बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने मानसून सत्र में बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग्स के इस्तेमाल और तस्करी का मुद्दा उठाया. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा की जिस तरह से इंडस्ट्री से ड्रग्स की खबरे आ रही है उसे देखते हुए इसकी व्यापक जांच होनी चाहिए. इसने इंडस्ट्री में अपनी पैठ बना ली है. मेरी मांग हैं कि इस मांमले पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाय. जिसपर जया बच्चन ने आपत्ति जताई.

 Bollywood filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

अनुभव सिन्हा ने किया जया बच्चन का सपोर्ट

जया बच्चन का समर्थन करते हुए अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर जया का सदन की वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट कर लिखा “जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूं. जिनको पता नहीं वो देख लें. रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है.” अनुभव सिन्हा के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक्ट्रेस सोनम कपूर ने लिखा “बड़ी होकर मैं ऐसी बनना चाहुंगी।”

हेमा ने भी जताई अपनी प्रतिक्रिया

एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने जया बच्चन का समर्थन किया. हेमा मालिनी ने एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा Bollywood में ही सिर्फ ड्रग्स के इस्तेमाल की बात क्यों हो रही है? और भी इंडस्ट्री है जहां इसका इस्तेमाल होता है. इसे पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है. इस इंडस्ट्री में ऐसा होता होगा लेकिन इसका मतलब ये थोड़े है की पूरी इंडस्ट्री ही ख़राब है. ये एकदम सही नहीं है जिस तरह से लोग Bollywood इंडस्ट्री को निशाना बना रहे हैं.

ये भी पढ़े, ड्रग्स को लेकर Jaya बच्चन के दिए बयान पर रवि किशन ने जताई प्रतिक्रिया, कहा- यह उम्मीद नहीं थी !

मृत्युंजय चौधरी