फिल्म जगत के लिए यह साल मानो श्राप सा बन गया हो. बॉलीवुड जगत से लगातार शोक की खबरें आ रही. हाल ही में कुछ दिन पहले युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ था. इस शोक की खबर से अभी तक हम उबरे नहीं थे कि फिर एक खबर हमें विचलित करने आ गई. एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड जगत से लगातार आ रही शोक की खबर से उदास है. फिल्म जगत की जानी-मानी व मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) अब हमारे बीच नहीं रही.
सरोज खान का मुंबई में हुआ निधन
बीते कुछ दिनों से सरोज खान(Saroj Khan) की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. उन्हें बांद्रा के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, लेकिन देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने की वजह से शुक्रवार तड़के 1:52 बजे उनका निधन हो गया. उनका यह निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ. सरोज खान का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया, टेस्ट निगेटिव है. सरोज 71 साल की थी. इससे पहले भी सरोज की स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से उन्हें गुरु नानक हॉस्पिटल में सांस की तकलीफ के कारण 17 जून को भर्ती कराया गया था, तभी उनकी कोविड टेस्ट कराई गई. उनके परिजनों का कहना है कि सरोज धीरे धीरे ठीक हो रही थी, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई.
कोरियोग्राफर के रूप में सरोज की शुरुआत
दिग्गज कोरियोग्राफर ने मात्र 3 साल की उम्र में ही बतौर बैकग्राउंड डांसर अपना करियर शुरू किया था, लेकिन उन्हें 1974 में पहली बार गीता मेरा नाम से बतौर कोरियोग्राफर के रूप में ब्रेक मिला. सरोज अपने जीवन में 2000 से अधिक गानों पर कोरियोग्राफर कर चुकी है और उन्हें तीन बार नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है. सरोज ने बतौर राइटर के तौर पर भी कई फिल्मों में काम किया है. सरोज खान की मुख्य फिल्मों में मिस्टर इंडिया, नगीना, चांदनी, तेजाब, थानेदार और बेटा है.
बता दे, सरोज खान का असली नाम निर्मला नागपल था. विभाजन के बाद सरोज का परिवार पाकिस्तान से भारत आ गया था. सरोज ने अपने जीवन में दो शादियां की है. पहली शादी उन्होंने मास्टर बी सोहनलाल से की. उन दोनों की उम्र में 30 साल का अंतर था. उसी वक्त उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था. एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि आपको इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कोई दबाव दिया गया है तो उन्होंने कहा मैंने खुद अपनी मर्जी से यह धर्म अपनाया है, बल्कि मुझे इस धर्म से बहुत प्रेरणा मिलती है.
सरोज के निधन पर बॉलीवुड से अक्षय कुमार, नील नितिन मुकेश समेत कई कलाकार उनको श्रद्धांजलि दे रहे. वहीं सरोज के फैन सरोज के अद्भुत कार्य को याद करते हुए, बॉलीवुड में उनका योगदान का सम्मान कर रहे हैं. हर कोई अपने ही अंदाज में सरोज को भावुक श्रद्धांजलि दे रहा है.
Ruma Singh