Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

बॉलीवुड सेलेब्स का Drugs मामले में नाम आने पर रवीना ने किया ट्वीट, कहा- आसान शिकार है सेलेब्रेटीज

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत केस में आये ड्रग्स एंगल में जिस तरह बॉलीवुड के प्रसिद्ध सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं वह काफी चौकाने वाले हैं. इस मामले में अभी तक रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को गिरफ्तार किया गया है. Drugs के मामले में एनसीबी ने अभी तक कई सेलेब्स से पूछताछ कर चुकी है और कई से कर भी रही है. इस मामले में बीते दिन एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ की है.

 Drugs

क्षितिज प्रसाद को एनसीबी ने किया गिरफ्तार

करन जौहर की कंपनी के पूर्व प्रोड्यूसर क्षितिज रवि प्रसाद को एनसीबी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. शुक्रवार को क्षितिज के घर एनसीबी ने छापा मारा था. जहां पर एनसीबी को थोड़ी मात्रा में Drugs मिली थी. फिल्म और टीवी से जुड़े सेलेब्स का नाम ड्रग्स मामले में सामने आने के बाद रवीना टंडन ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रवीना टंडन ने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जो बड़ी मछलियां हैं उनसे कोई सवाल नहीं पूछा जाता है और सेलेब्रटीज को आसानी से शिकार बना लिया जाता है.

रवीना ने ट्वीट कर रखी अपनी बात

रवीना टंडन ट्वीटर पर लिखती है कि मेरे ट्वीट पर आये बड़े लोगो, कोई भी ड्रग सप्लाई स्थानीय अधिकारियों के सहयोग के बिना नहीं हो सकती है. ये बड़ी मछलियां हैं जो बिना किसी डर से तैरती हैं. कोई भी जौर्नालिस्ट इन सप्लायर्स को स्टिंग पर पहुंचा सकता है. क्या अधिकारी उन्हें नहीं सूंघ सकते? सेलेब्रिटीज़ नरम लक्ष्य हैं. वह अपने एक और दूसरे ट्वीट में ड्रग्स खिलाफ देशभर में मुहीम चलाने की जरूरत पर लिखती है कॉलेज, स्कूलों, पब, रेस्तरां के बाहर सप्लायर्स घुमते रहते हैं. एक Drugs सिंडिकेट में काफी बड़े और ताकतवर अधिकारी शामिल रहते हैं जो रिश्वत लेकर अपनी आंखे मूंद लेते हैं. जो युवाओ की जिंदगी बर्बाद होने देते हैं. इसे वही पर रोक देना चाहिए. यही नहीं बल्कि देशभर में ड्रग्स के खिलाफ एक जंग का एलान कर देना चाहिए.

ये भी पढ़े, Javed अख्तर ने मीडिया पर कसा तंज, कहा- करण जौहर के पार्टी में होने चाहिए थे किसान

मृत्युंजय चौधरी