Bollywood Actor अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके पूरे परिवार का भी टेस्ट करवाया गया. जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. इसी दौरान एक ही परिवार के 4 सदस्यों का कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके घर में काम कर रहे 26 स्टाफ मेंबर का टेस्ट कराया गया. फिलहाल बिग बी के घर में काम कर रहे सभी लोगो का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें सभी कोरोना निगेटिव पाए गए हैं.
अमिताभ बच्चन के हालत में आया सुधार
शनिवार को Bollywood Actor अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करके खुद के कोरोना से संक्रमित होने की खबर प्रशंसकों को बतायी थी. वहीं अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती है. खबरों के अनुसार अमिताभ बच्चन की तबीयत अभी फिलहाल ठीक है. उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी पर अभी डॉक्टरों का कहना है कि उनके हालत मे सुधार है. बिग बी को उम्र और थकान के अनुसार उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा. खबर के अनुसार बिग बी का बंगला जलसा को (containment zone ) घोषित कर बीमसी द्वारा सील कर दिया गया है.
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट के जरिए दी सेहत की जानकारी
अभिषेक बच्चन ने अपना और अपने पिता (Amitabh bachchan ) की खबर देते हुए कहा की हम दोनों ठीक है और अभी हॉस्पिटल मे ही रहेंगे, जब तक डॉक्टर पूरी तरह से हमेंस्वस्थ्य ना बोल दें. उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी के बारे मे बताते हुए कहा की ऐश्वर्या और आराध्या को होम क्वारंटाइन मे ही रख कर उनकी देखभाल की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा की आप सब लोग अपना ख्याल रखें.
ये भी पढ़े, ऐश्वर्या राय और आराध्या की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट आई, दोनों कोरोना पॉजिटिव
सोशल मीडिया पर Bollywood Actor अमिताभ बच्चन के स्वस्थ्य में सुधार के लिए हर कोई दुआ मांग रहा है. अमिताभ बच्चन के सभी फैन उनके तबीयत को लेकर बहुत ज्यादा परेशान हो गए है. अब उनके सभी फैंस बिग बी के घर वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं.