बीते 6 जुलाई को रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी प्रसिद्ध एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘Bol Bachchan’ ने 8 साल पूरे हो कर लिए हैं. इस फिल्म मे अभिनेत्री के तौर पर गजनी, रेडी जैसी फिल्मों मे नज़र आ चुकी असीन थोटूमकल शामिल थी. वहीं प्राची देसाई ने भी इस फिल्म में अभिनय किया था. अभिनेता अजय देवगन और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नज़र आये थे. इस फिल्म मे कई और बड़े कलाकार भी सहायक भूमिकाओं के दिखे थे. इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया था. साथ ही इस फिल्म को प्रशंसकों का भरपूर प्यार मिला और फिल्म सुपरहिट रही.
8 साल पूरे होने पर अजय देवगन ने किया ट्वीट
Bol Bachchan का 6 जुलाई को 8 साल पूरे होने पर अजय देवगन ने अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए ट्वीट किया. अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ‘बोल बच्चन’ के कुछ यादगार तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कहा कि “जब बच्चन बोलते हैं, आप सुनते हो (खासतौर पर अमिताभ बच्चन) बोल बच्चन के आठ साल हुए पूरे”.
प्राची ने अजय देवगन को तंज कसते हुए किया ट्वीट
अपने ट्वीट पर अजय देवगन ने बाकी सहायक कलाकारों का जिक्र नहीं किया. जिसे देखते हुए प्राची देसाई ने ट्वीट करते हुए अजय देवगन को जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि “अजय देवगन, ऐसा लगता है कि आप बाकी कलाकारों असिन, प्राची देसाई, कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह, असरानी जी, नीरज बोहरा जी और जीतू वर्मा जी का जिक्र करना भूल गए.हमने साथ मिलकर एक शानदार फिल्म बनाई”.
ये भी पढ़ें- सुशांत को समर्पित फिल्मेनिया ऑनलाइन मैगजीन का दूसरा अंक
हालांकि अब तक प्राची के इस ट्वीट का अजय देवगन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. बता दें कि एक्ट्रेस प्राची देसाई ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ‘कसम से’ और अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू ‘रॉक ऑन’ से की थी पर फ़िलहाल प्राची बॉलीवुड से काफी दूर बनायी है.