बॉलीवुड के अभिनेता Bobby देओल जहां अब तक बड़े पर्दे पर कई फिल्मों में अभिनय करते दिखे थे. वहीं अब डिजिटल प्लेटफार्म पर भी अभिनय करते दखेंगे बॉबी. एक्टर ने लगभग सात सालों के बाद बतौर मुख्य भूमिका में वापसी की है. अभिनेता बॉबी देओल अब कुछ वेब सीरीज़ के साथ-साथ नई फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ में भी नज़र आने वाले है. अभी तक बड़े पर्दे पर पुलिस अफसर पर आधारित कई फिल्में दिखाई गई है. ‘क्लास ऑफ 83’ जो की पुलिस पर आधारित है अब डिजिटल प्लेटफार्म पर भी ऐसी फिल्में देखी जा सकती है.
‘क्लास ऑफ़ 83’ की ट्रेलर रिलीज़
7 जुलाई शुक्रवार को डिजिटल प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर शाह रुख़ खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की निर्माता और अतुल सभरवाल की निर्देशन में बनी फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ की ट्रेलर को किया गया रिलीज़. यह फिल्म आने वाले दिनों में 21 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं बॉलीवुड अभिनेता Bobby देओल. एक्टर ने खुद ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि “जब सिस्टम खतरे में है, और केवल निडर इसे बचा सकता है, पेश है क्लास ऑफ 83 ट्रेलर और नेटफ्लिक्स पर 21 अगस्त को प्रीमियर. दूसरी और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की और से भी इस फिल्म में दिखने वाले दूसरे कलाकारों का नाम लेकर और यह फिल्म का ट्रेलर और रिलीज़ डेट की भी जानकारी दी. एक मीडिया रिपोर्ट के तहत Bobby देओल ने बयान देते हुए कहा कि “जब अतुल सभरवाल और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने मुझसे संपर्क किया, तो मैं चरित्र की तीव्रता और गहराई से आकर्षित हुआ था और मुझे तुरंत पता था कि मुझे ‘क्लास ऑफ 83’ का हिस्सा बनना है. यह डिजिटल पर मेरा पहला प्रयास है और साथ ही RCE और नेटफ्लिक्स के साथ भी पहली फिल्म होगी”.
क्या है क्लास ऑफ 83 फिल्म में
डिजिटल प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर बॉलीवुड अभिनेता Bobby देओल की आने वाले नई फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ एक ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म हुसैन जैदी की पुस्तक “द क्लास ऑफ 83” पर आधारित है. पुलिस अकादमी के डीन विजय सिंह को सजा सुनाते हुए एक नायक पुलिसकर्मी की कहानी बताती है. इस फ़िल्म में बॉबी पुलिस अकादमी के डीन विजय सिंह के किरदार में दिखेंगे. सीरीज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ और ‘बेताल’ के बाद नेटफ्लिक्स के साथ रेड चिलीज का यह तीसरी सहयोग को चिह्नित करती है. बॉबी ने अपने बयान में यह भी कहा “एक अभिनेता होने के लिए यह एक रोमांचक और चुनौतीपूर्ण समय है, और मैं काफी उत्साहित हूं”. इस फिल्म के लिए फिल्म से जुड़े सारे लोग काफी उत्सुक है और साथ ही लोगों को फिल्म पसंद आने की भी उम्मीद करते हैं .
ये भी पढ़े, Vaani कपूर ने कल्पना चावला की भूमिका निभाने को लेकर जताई इच्छा