Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

बीएमसी ने नोटिस भेजकर Kangana रनौत के ऑफिस को किया सील

1 min read

अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों सबके निशाने पर हैं. सुशांत की मौत के बाद कंगना ने नेपोटिज्म की बहस शुरू कर सबको घेरे में लिया था. हाल ही में कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके के अधिकृत कश्मीर से करने के बाद अब उनको निशाना बना लिया गया है. वही बीएमसी ने मुंबई में Kangana के ऑफिस को सील कर बताया है कि बीएमसी को दिए गए नक्शे के अनुसार कंगना का ऑफिस नहीं है.

बीएमसी ने नोटिस किया जारी

बीएमसी ने एक्ट्रेस Kangana रनौत के ऑफिस को सील कर दिया है जिसमें उन्होंने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि कंगना का ऑफिस बीएमसी को दिए गए नक्शे के मुताबिक नहीं है. वहीं उन्होंने 354 ए के तहत नियमों का उल्लंघन किया है. और यह ऑफिस काम करने के लिए नहीं है. बीएमसी ने बिल्डिंग का पूरा जायजा लेते हुए कहा इसका निर्माण अनाधिकृत तरीके से हुआ है.

बीएमसी की टीम ने मंगलवार को कंगना की ऑफिस पर रेड डालकर छानबीन कर डाली थी. जिस पर कंगने ने कहा था कि इस बिल्डिंग के सारे कागजात कानूनी तौर पर लीगल है. और वह बीएमसी को दे दिए गए हैं. लेकिन मुझे पता था यह होगा और अब मेरे सपने के टूटने का वक्त आ गया है. बता दें यह सब तब हुआ जब कंगना रनौत और संजय राउत के बीच जंग छिड़ी थी उसके बाद ही है एक्शन लिया गया.

कंगना ने मुंबई को लेकर किया था ट्वीट

अभी कुछ दिन पहले कंगना ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए थे और मुंबई की तुलना का पीओके से कर डाली थी. जिस पर संजय राउत ने उनको मुंबई ना आने की बात कही थी. इस बात पर Kangana ने उनको चुनौती देते हुए 9 सितंबर को आने के लिए कहा था. वही संजय राउत ने उनको अपशब्द कह डाला था जिसके बाद लोगों ने उनको खूब सुनाया.

Kangana

ये भी पढ़ें – Rhea चक्रवर्ती ने बहन मीतू और प्रियंका के खिलाफ बांद्रा में दर्ज करायी एफआईआर

मुस्कान अब्बासी