हॉलीवुड के सुपरस्टार और ‘ब्लैक पैंथर’ के नाम से हुए मशहूर Chadwick बॉसमैन का कैंसर के चलते शुक्रवार को निधन हो गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक चैडविक के प्रतिनिधि ने बताया कि उनको 4 साल से कोलोन कैंसर था. और उनके आखिरी समय में पत्नी समेत पूरा परिवार उनके साथ था. 4 साल से कोलोन कैंसर से लड़ रहे चैडविक ने लगातार कीमोथेरेपी और सर्जरी के बाद भी कई हिट फिल्में दी.
चैडविक बॉसमैन ने शुक्रवार को ली आखरी सांस
हॉलीवुड में अपनी मेहनत और लगन से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले Chadwick बॉसमैन ने शुक्रवार को कैंसर के चलते अपनी आखिरी सांस ली.‘ब्लैक पैंथर’ में अपनी मुख्य भूमिका निभाने वाले चैडविक 4 साल से कैंसर से जूझ रहे थे. वहीं 43 साल की उम्र में उन्होंने अपने घर लॉस एंजेलिस में ही दम तोड़ा. खबरों के अनुसार आखिरी समय में पत्नी और पूरा परिवार चैडविक के साथ ही था. परिवार वालों ने उनकी मौत पर अपने बयान में कहा कि चैडविक एक सच्चे योद्धा थे. और उन्होंने संघर्ष कर अपनी मेहनत से वह सारी फिल्में की जिनको आप सब लोग बेहद पसंद करते हैं. उनके परिवार ने बताया कि चैडविक ने इन 4 सालों में सर्जरी और कीमोथेरेपी के बाद भी फिल्में की साथ ही उन्होंने कहा कि ब्लैक पैंथर में King T Challa का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात थी.
चैडविक ने बनाई थी इस फिल्म से अपनी पहचान
Chadwick की आखिरी ‘Da 5 Bloods’ इसी साल रिलीज हुई है. उन्होंने ‘42’ और ‘Get On Up’ जैसी फिल्में कर अपनी पहचान बनाई. और 2018 में आई मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ब्लैक पैंथर में उन्होंने अपनी शानदार भूमिका निभाकर हिट हो गए. वहीं लोगों ने उन्हें खूब पसंद भी किया था .
ये भी पढ़े सुशांत की बहन Shweta पर अपनी मां के मानसिक अवसाद वाली पोस्ट डिलीट करने का आरोप