सुशांत मामले में मुंबई पुलिस की भूमिका पर लोगों द्वारा कई सवाल उठाए जा चुके हैं. मुंबई पुलिस पर सही से जांच प्रक्रिया ना करने और बिहार पुलिस को सहयोग ना करने को लेकर आरोप लगे हैं. कई पॉलीटिकल लीडर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया सामने रखते हुए महाराष्ट्र सरकार को निशाना बनाया है. अब खबर सामने आई है कि BJP विधायक अतुल भातखालकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी भेजी है. जिसमें उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को इंवेस्टिगेशन खत्म होने तक डयूटी से फ्री करने की गुहार लगाई है.
मांग पूरी नहीं हुई तो गृह मंत्री से करेंगे अपील
BJP विधायक ने मांग उठाते हुए अपने पत्र में लिखा कि मुंबई कमिश्नर को सुशांत केस की सच्चाई बाहर आने तक छुट्टी प्रदान करें. अगर वह ऐसा कदम नहीं उठाते तो उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात करनी पड़ेगी. उनका मानना है कि मुंबई पुलिस ने इस केस में अपना कोई भी योगदान सही से नहीं दिया है. और दिशा केस को भी नज़रअंदाज़ करते हुए आत्महत्या करार दिया. इसी को लेकर BJP विधायक ने कमिश्नर को कुछ दिनों के लिए सेवा मुक्त करने का अनुरोध किया.
ये भी पढ़े, दिशा सालियन की मौत से दोस्तों की Chat का क्या है संबंध ? पढ़ें पूरी रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का है इंतजार
सुशांत मामले की जांच पड़ताल अब सीबीआई नए सिरे से शुरू करेगी. फिलहाल महाराष्ट्र और बिहार सरकार से जवाब दर्ज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है. जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का केस को लेकर फैसला आएगा उसके अनुसार सीबीआई अपनी जांच शुरु कर देगी. ईडी की टीम ने भी रिया चक्रवर्ती से कई घंटों लंबी पूछताछ कर जानकारी जुटाने की कोशिश की. लेकिन रिया चक्रवर्ती ने कई सवालों के जवाब में ना पता होने और ना याद आने का हवाला देते हुए टालने की कोशिश की. जिस वजह से ईडी शिकंजा कसते हुए रिया से दोबारा पूछताछ कर सकती है.