सत्तर के दशक में अपनी खूबसूरती और अदाकारी से दर्शकों के दिल में राज करने वाली मशहूर अभिनेत्री नीतू कपूर का आज Birthday है. आज यानी 8 जुलाई को नीतू 62 साल की हो गई. हर बार की तरह उनके Birthday को खास बनाने के लिए उनको उनके पति ऋषि कपूर का साथ मिलता था, लेकिन दुर्भाग्यवश! इस बार नीतू के जन्मदिन को बेहद खास बनाने के लिए आज उनके साथ ऋषि कपूर नहीं है. आज हम नीतू के जन्मदिन पर दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर को याद करते हुए पुराने दिनों की ओर रुख करेंगे. जहां से नीतू की फिल्मी कैरियर और ऋषि के साथ उनके प्यार ने प्यार उड़ान भरा था.
फिल्मी कैरियर की शुरुआत
बात है 60 के दशक के उन दिनों की जब नीतू कपूर ने फिल्मी दुनिया में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना कदम रखा था. नीतू को शुरुआती दौर में बेबी सोनिया या बेबी नीतू के नाम से जाना जाता था. कहा जाता है कि नीतू का असली नाम सोनिया सिंह था, लेकिन फिल्मी करियर में आने के साथ ही उन्होंने अपना नाम बदलकर नीतू सिंह कर लिया था. वहीं कुछ लोग उनका नाम हरमीत कौर भी बताते हैं. बचपन में ही 8 साल की उम्र में नीतू ने फिल्म दो कलियां, वारिस और पवित्र पापी जैसी फिल्मों से अपने फिल्मी करियर का आगाज कर लिया था. लेकिन बतौर लीड ऐक्ट्रेस नीतू ने फिल्म रिक्शावाला से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में नीतू के ऑपोजिट रोल में रणधीर कपूर थे. हालांकि यह फिल्म पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. उसके बाद नीतू कपूर ने अपने करियर में काफी फ्लॉप फिल्में दी, लेकिन कभी भी हौसला नहीं हारा. उन्होंने यादों की बारात फिल्म में डांसर का किरदार निभाया. गाना हिट होने के बाद नीतू को कई फिल्मों में लीड रोल मिलने लगे. नीतू की फिल्मी कैरियर तब उड़ान भरने लगी जब उन्होंने अभिनेता ऋषि कपूर के साथ फिल्म करना शुरू कर दिया. उन्होंने साथ में 12 फिल्में की. इसी दौरान नीतू और ऋषि कपूर के बीच एक नए रिश्ते का आगाज शुरू होने लगा था.
नीतू और ऋषि की लव स्टोरी
अभिनेता ऋषि कपूर अपने समय के चार्मिंग हीरो के साथ ही एक मस्तमौला और दिलफेंक एक्टर के तौर पर फेमस हुआ करते थे. हर कोई उन पर फिदा था. उसी दौरान उनकी मुलाकात नीतू से फिल्म बॉबी की शूटिंग के दौरान हुई थी. हालांकि इन दोनों की पहली फिल्म जहरीला इंसान था, जिनमें इन दोनों ने साथ में काम किया था. शुरू से ही ऋषि कपूर अपने अफेयर के कारण काफी चर्चा में बने रहे, लेकिन सही तौर पर उन्होंने अपना दिल नीतू कपूर को ही दिया. यह कहानी शुरू हुई तब जब ऋषि और नीतू के बीच जहरीला फिल्म के दौरान आपस में दोस्ती हुई. उसके बाद ऋषि अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए यूरोप चले गए. वहीं से उन्होंने ही नीतू के लिए पत्र लिखते हुए कहा कि मेरा तुम्हारे बिना दिल नहीं लग रहा. आखिरकार ऋषि ने वापस आकर अपने दिल की बात नीतू से कह डाली और शुरू हो गई इनकी खूबसूरत लव स्टोरी. उसके बाद से ही नीतू और ऋषि कपूर बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल्स में शुमार किए जाने लगे. फिर 1980 में दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद अक्सर ऋषि नीतू के Birthday पर उनके साथ रहा करते थे. लंबे वक्त तक एक दूजे का साथ निभाते हुए उन्होंने हर मुश्किल का मिलकर सामना किया. वहीं ऋषि कपूर के जिंदगी और मौत के इस खेल में उनका साथ देती रही उनकी पत्नी नीतू. ऋषि के मुस्कुराहट के चादर के पीछे अक्सर नीतू अपना दर्द छुपा लेती थी. इन दोनों की कहानियां भी सपने सरीखी थी.
फिल्मी कैरियर को कह दिया था अलविदा
नीतू शादी के बाद अपने फिल्मी कैरियर से काफी दूरी बना ली थी. शादी के बाद वह अपने गृहस्थी में ध्यान देने लगी. उन्होंने अपने शादी के बाद भी फिल्मी जगत में अपना कदम फिर से ऋषि कपूर के साथ ही रखा था. लगभग शादी के 26 साल बाद नीतू ऋषि के साथ पर्दे पर फिल्म लव आजकल से वापसी की थी. जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे रणबीर कपूर के साथ पहली बार फिल्म बेशर्म में नजर आई थी.
ये भी पढ़े
Instagram/ इरफान खान का इंस्टाग्राम अकाउंट बना यादगार, भावुक हुए फैन्स
ऋषि के साथ नीतू की कुछ फिल्में
नीतू और ऋषि कपूर ने साथ में कई फिल्में की. जिससे बड़े पर्दे पर रफूचक्कर, दूसरा आदमी, कभी कभी, अमर अकबर एंथोनी जैसी फिल्मों ने इन दोनों कपल की केमेस्ट्री काफी शानदार दिखी, जिसे दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था.
नीतू के जीवन में वह दौर भी आया जब उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना सामना किया. वह दौर था ऋषि से शादी के बाद. साल 1990 में ऋषि कपूर द्वारा नीतू कपूर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा था. इस खबर ने हर किसी को चौंका कर रख दिया था.
नीतू कपूर ने 1980 में काला पत्थर फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म फेयर अवार्ड जीता था. वहीं 2011 में बेस्ट लाइफ टाइम जोड़ी ऋषि कपूर के साथ जी सिने अवार्ड अपने नाम किया था.