
सुशांत केस में दोनों पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. और उनकी जिंदगी से जुड़ी हर एक बात की जानकारी भी ले रही है. वहीं रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाकर Bihar में दर्ज हुआ केस मुंबई ट्रांसफर करने को कहीं है. तो वही नीतीश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में केविएट दाखिल कर उनकी याचिका को खारिज करने की बात कहीं है.

नीतीश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से की दरख्वास्त
रिया चक्रवर्ती पर केस दर्ज होने के बाद सरकार की मंजूरी मिलते ही पटना पुलिस मुंबई रवाना हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने कई नए खुलासे भी किये. तो अब रिया ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी लगाते हुए कहा कि Bihar का केस मुंबई में ट्रांसफर किया जाए और साथ ही कहा कि दो जगह की पुलिस के साथ एक केस को सॉल्व नहीं किया जा सकता है. तो वहीं अब बिहार सरकार सुशांत के परिवार को अपना पूरा समर्थन देते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. जिस पर उन्होंने केविएट दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से दरख्वास्त की है कि वह एक तरफ की सुनकर अपना फैसला ना सुनाएं. कृप्या करके रिया की याचिका की सुनवाई करने से पहले बिहार सरकार को भी अपना पक्ष रखने की अनुमति दें.
ये भी पढ़े, सुशांत के दोस्त का उनके परिवार पर आरोप, Rhea के खिलाफ झूठा बयान देने का डाल रहे दबाव
बिहार सरकार के पक्ष में बोलेंगे वकील
सुप्रीम कोर्ट पहले सीबीआई जांच की एक याचिका खारिज कर चुका है. जिसमें कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि मुंबई पुलिस अपना काम बखूबी कर रही है तो वही ए जी आई ललित किशोर ने बताया कि वकील मुकुल रोहतगी Bihar सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में रिया की याचिका का विरोध करेंगे. मंगलवार को केके सिंह ने पटना के राजीव नगर में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके पूरे परिवार पर सुशांत से पैसे हड़पने के आरोप मे एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं पुलिस लगातार अपनी जांच में जुटी है. विश्वास है कि जल्द ही सच्चाई की तह तक पहुंच कर सुशांत को इंसाफ जरूर मिलेगा.