सुशांत सिंह राजपूत मामला दिन प्रतिदिन एक अनसुलझी गुत्थी बनती जा रही है. मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई पुलिस के सहयोग ना होने से कई छुपे हुए रहस्य सामने नहीं आ रहें. इसी सिलसिले में पटना के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को बिहार पुलिस की टीम को लीड करने के लिए मुंबई भेजा गया है. वहीं अब एक बड़ी खबर आई है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह द्वारा Bihar Sarkar से सीबीआई जांच की मांग की गई है. जिस पर बिहार सरकार ने हामी भरते हुए सीबीआई जांच की सिफारिश की है.
पिता ने की बिहार सरकार से सीबीआई जांच की मांग
सुशांत सिंह राजपूत की संदेहात्मक मौत के बाद से बिहार के तमाम नेता लगातार सरकार से सीबीआई जांच की मांग करते आ रहे हैं. लगातार सरकार पर बन रहे दबाव के बाद अब नीतीश सरकार भी सीबीआई जांच के पक्ष में आ गई है. साथ ही नीतीश सरकार ने कहा कि बिहार पुलिस की टीम ने इस केस को अपने हाथ में लिया था लेकिन महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस बिहार पुलिस की टीम को ठीक से काम नहीं करने दे रही है. जिससे काफी दिक्कतें आ रही है. इसलिए अब सीबीआई जांच से सब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और सच्चाई सबके सामने आ जाएगा. इससे पहले ही खबर आई थी कि Bihar Sarkar ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को सीबीआई को केस देने को लेकर बात की थी. इसी बीच सुशांत के पिता ने गुप्तेश्वर पांडे से बात की और बिहार सरकार द्वारा हामी भरने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी गई है.
बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच चल रही है अनबन
सुशांत केस को पहले मुंबई पुलिस ही देख रही थी लेकिन जब से सुशांत के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस मुंबई गई तब से इस केस को लेकर काफी अनबन शुरू शुरू हो गई है. मुंबई पुलिस इस केस को बिहार पुलिस को सौंपना नहीं चाहती है. कई तरह की बातें भी इन दौरान सामने आई है. मुंबई पुलिस ना तो सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बिहार पुलिस को दे रही है ना ही सुशांत के पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की फाइल. बिहार पुलिस को लीड करने के लिए गए आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को जबरन बीएमसी द्वारा क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. जिस पर बिहार सरकार नीतिश कुमार ने काफी नाराजगी जताई थी. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि जो हुआ बिल्कुल ठीक नहीं हुआ. खैर बिहार सरकार द्वारा इस केस में सीबीआई जांच की सिफारिश करने से अब यह मामला जल्द सुलझ सकता है.