![](https://www.filmaniaentertainment.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG_20200730_141857-1.jpg)
रिया और उसके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही बिहार पुलिस मुंबई पहुंचकर मामले की तफ़्तीश करने में जुटी हुई है. पुलिस सुशांत Singh राजपूत से जुड़े लोगों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज कर रही है. सुशांत की बहन मीतू सिंह का बयान सामने आ रहा है जिसमे उन्होंने चौंकाने वाले कई बड़े खुलासा किया है. उनकी बहन का कहना है कि कथित गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती उन्हें निधन से कुछ दिन पहले ही उन्हें खराब स्थिति में छोड़कर जा चुकी थी.
![filmania magazine https://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Singh](https://www.filmaniaentertainment.com/wp-content/uploads/2020/06/filmania-ad-40.jpg)
बहन ने की थी समझाने की कोशिश
बहन मीतू ने पुलिस को 9 जून से 12 जून तक जो भी कुछ हुआ वो सब अपने बयान में बताया. मीतू ने अपने बयान में बताया कि 8 जून को रिया ने उन्हें शाम को फोन कर उनके और सुशांत के बीच हुई लड़ाई की बात बताई. जिसके बाद ही मीतू उनके पास कुछ दिनों के लिए रहने के लिए भी गई थी. सुशांत ने अपनी बहन को पूरी बात विस्तार से बताई. जिसमे उन्होंने जिक्र किया कि रिया अपना और उनका कुछ समान लेकर घर छोड़ चुकी है. साथ ही कभी वापस ना आने की बात कहकर गई. इसी बात को लेकर सुशांत Singh राजपूत बेहद चिंतित थे. मीतू ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया था. चूंकि उनके बच्चे छोटे है जिस कारण उन्हें 12 जून को अपने घर वापसी करनी पड़ी. जाते समय भी वे सुशांत को बहुत समझाती रही. इसके अलावा उन्होंने दवाई समय से लेने को और अपना ख्याल रखने को भी कहा था.
ये भी पढ़े, सुशांत मामला पहुंचा बॉम्बे हाईकोर्ट, SIT गठित कर जांच करने की मांग
कुछ दिनों बाद ही लग गया सदमा
मीतू उदासीन भाव से कहती है कि मैंने कभी अपने सपनों में भी विचार नहीं किया था उनका भाई ऐसा स्टेप उठा लेगा. उन्हें सिद्धार्थ पीठानी का दो दिनों बाद फोन आता है जिसमे उन्हें मालूम पड़ता है कि सुशांत अपने कमरे का दरवाजा खोल नहीं रहें है. यह ज्ञात होने के बाद ही वो सीधा उनके घर पहुंचती है. उन्होंने रास्ते मे भी सुशांत को फोन मिलाया पर कोई लाभ नहीं हुआ. जैसे ही पहुंचती है तब उन्हें सुशांत फांसी पर लटके नजर आते है. जिसके बाद वो घबरा जाती है और सब कुछ उनकी समझ से परे हो जाता है.