सुशांत केस को लेकर बिहार में दर्ज की गई एफआईआर के बाद Bihar पुलिस इस केस की जांच पड़ताल कर रही है. बिहार में इस केस को जांच न होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने याचिका दायर की थी. याचिका दायर करते हुए रिया ने बिहार से मुंबई केस को ट्रांसफर करने की मांग की थी. इसी कड़ी में अब सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका से एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें रिया चक्रवर्ती ने अपनी याचिका में सुशांत से जुड़े कई बात कही है. रिया ने याचिका में कहा है कि इस केस की जांच मुंबई में ही हो. क्योंकि बिहार में इसकी निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती इसलिए केस को मुंबई ट्रांसफर किया जाए.
रिया ने सुशांत के साथ रिश्ते पर की बात
रिया ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में अपने और सुशांत के साथ रिश्ते को लेकर भी बात कहीं है. उन्होंने कहा है कि कि वो दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे. साथ ही यह भी कबूल किया है कि वह 8 जून तक सुशांत के साथ ही उनके फ्लैट में रह रही थी. इसके बाद वह अस्थाई रूप से अपने मुंबई फ्लैट में शिफ्ट हो गई. रिया ने अपनी याचिका में कहा है कि सुशांत काफी समय से डिप्रेशन के शिकार थे वह दवाई भी ले रहे थे. सुशांत के निधन के बाद मुझे कई जगह से बलात्कार और हत्या की धमकियां मिल रही थी. जिसे लेकर मैंने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई हूं . सुशांत केस को लेकर रिया ने कहा कि बिहार में सुशांत के पिता का काफी प्रभाव है इसलिए वहां इस केस की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती.
ये भी पढ़े, सुशांत केस में सुप्रीम Court का बड़ा फैसला, सीबीआई जांच की अर्जी हुई खारिज
मुझे इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है – रिया
इस केस को लेकर आगे बात करते हुए रिया ने अपनी याचिका में कहा कि सुशांत के निधन से वो काफी दुख में है. उन्होंने कहा कि इसे बढ़-चढ़कर बताया जा रहा है. मुझे इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है. जैसा बताया गया है वैसा कुछ भी इस मामले में नहीं है. अगर Bihar में इस केस की जांच हुई तो निष्पक्ष नहीं होगी क्योंकि सुशांत के पिता का Bihar में काफी प्रभाव है. साथ ही कहा कि इस केस में सुशांत के पिता के साथ स्थानीय अधिकारियों का भी हाथ है इसलिए वह इस केस को प्रभावित कर सकते हैं. अगर मान भी लिया जाए कि ये आरोप सच है तो भी इस केस की जांच मुंबई पुलिस के अधीन ही होनी चाहिए. इसलिए इस केस को बिहार से मुंबई ट्रांसफर किया जाए.