Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

बिहार खादी के ब्रांड अम्बेसडर बने अभिनेता पंकज त्रिपाठी, कही ये बात

1 min read

– रूमा सिंह

हिंदी सिनेमा जगत में अपने देसी अंदाज और दमदार अभिनय से पहचाने जाने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी को बिहार सरकार द्वारा खादी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया जा रहा है. हाल ही में बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि जाने-माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को खादी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाएगा. वैसे पंकज त्रिपाठी मूल रूप से बिहार के ही हैं. राज्य सरकार के ब्रांड एम्बेसडर बनने संबंधी प्रस्ताव स्वीकार करते हुए पंकज त्रिपाठी ने उद्योग मंत्री श्याम रजक के प्रति अभार व्यक्त किया है.

इसे भी पढ़ें – रक्तांचल की गूंज से

एंबेस्डर बनने को लेकर खुशी जाहिर करते हुए पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मैं बहुत खुश हूं कि मुझे बिहार उद्योग में बने खादी का ब्रांड एम्बेसडर बनाना चाहते हैं. मैं शुरू से ही खादी का शौकीन रहा हूं. अब उसी खादी की पहचान अगर देश और दुनिया में होगी तो इससे अधिक और क्या खुशी होगी, तो वही बिहार उद्योग मंत्री श्याम रजक ने पंकज त्रिपाठी के ब्रांड एम्बेसडर बनने पर खुशी जताई है और उम्मीद किए है कि पंकज की लोकप्रियता का फायदा बिहार के खादी को मिलेगा.

उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि बिहार इस वक्त नए दौर से गुजर रहा है. जहां इसे लेकर हर शहरों में मॉल खोली जाने की तैयारी चल रही है तो वहीं प्रचार प्रसार का भी काम जारी है. उन्होंने बताया है कि पंकज त्रिपाठी के आने से इसके प्रचार-प्रसार में और तेजी आएगी. बता दें कि खादी को प्रमोट करते हुए बिहार सरकार ने पहला खादी मॉल पटना में स्थापित किया है. गौरतलब है कि बिहार में खादी को लेकर नए प्रयोग के बाद लोगों के द्वारा काफी सकारात्मक प्रभाव भी मिल रहा है. जिस कारण पटना के खादी मॉल में भी भीड़ लगी रहती है और युवा भी इसे प्राथमिकता दे रहे है.

बता दें बॉलीवुड में अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी एक अलग और सशक्त पहचान बनाई है. गैंग्स ऑफ वासेपुर से लेकर न्यूटन तक पंकज त्रिपाठी अपने दमदार किरदार को लेकर नेशनल अवार्ड भी अपने नाम कर चुके हैं.