रियलिटी शो Bigg Boss सीजन 8 के रह चुके विजेता अभिनेता गौतम गुलाटी अब बड़े पर्दे पर भी नजर आने वाले है. गौतम छोटे पर्दे में ‘कसम से’, ‘दिया और बाती हम’, प्यार की यह एक कहानी’ जैसे टीवी धारावाहिकों में अभिनय करते हुए नजर आ चुके हैं. वहीं अब बड़े पर्दे पर भी मुख्य भूमिका के तौर पर उन्होंने अभिनय करना शुरु कर दिया है. गौतम निर्देशक अजय लोहान और निर्माता श्रेयांस महेंद्र की फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ मुख्या भूमिका में नजर आएंगे. अभिनेता गौतम गुलाटी की यह फिल्म 16 जुलाई, 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गयी है. इसी बीच उन्होंने आउटसाइडर्स के साथ भेदभाव को लेकर प्रसिद्ध निर्देशक और निर्माता एकता कपूर पर आरोप लगाए है.
गौतम गुलाटी ने एकता कपूर पर लगाए आरोप
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से हर कोई नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स को लेकर बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में Bigg Boss विजेता अभिनेता गौतम गुलाटी ने भी आउटसाइडर्स को लेकर प्रसिद्ध निर्देशक और निर्माता एकता कपूर और उनकी बालाजी टेलीफिल्म्स पर आरोप लगाए है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने यह कहा कि “उनकी और एकता कपूर के बीच तीन फिल्मों की बात हुई थी, लेकिन पहले ही फिल्म उनसे ले ली गई थी. इससे वह काफी दुखी और परेशान हो गए थे. इस घटना के बाद उन्होंने लगातार कई बार एकता कपूर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फिर भी उन्हें एकता कपूर से कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने यह भी कहा कि “फिल्मों में आने के लिए उन्होंने कलर्स के साथ कई कॉन्ट्रेक्ट भी तोड़ने का जोखिम उठाया, लेकिन एकता कपूर के इस व्यवहार के चलते उन्होंने सारे कॉन्ट्रेक्टस ही तोड़ दिए”. आखिर में उन्होंने कहा फिल्म बिजनस में ट्रांसपैरेंसी के साथ काम करना चाहिए.
ये भी पढ़े, Rhea chakraborty ने सुशांत को याद करते हुए बदला अपना व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर
गौतम ने सलमान खान को बताया हेल्पिंग हैंड
एकता के इस रवैये से निराश गौतम गुलाटी ने खुद को संभालकर और अपने को प्रेरित करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. आउटसाइडर्स को लेकर उन्होंने कहा कि जब कभी किसी एक्टर से उनका काम छीन लिया जाता है तो इससे उन्हें काफी तकलीफ होती है. यह सिर्फ पैसों की बात नहीं है, वह बस अच्छा काम करना चाहते हैं, यहां मेकर्स को यंग एक्टर्स और आउटसाइडर्स का ख्याल भी रखना चाहिए. गौतम गुलाटी अब बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ काम करेंगे जिससे उन्होंने अपना हेल्पिंग हैंड कहकर उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा सलमान खान को उनकी प्रतिभा पर भरोसा है. खुद को एक आउटसाइडर होने पर उन्हें महसूस होता है कि अब एक हेल्पिंग हैंड है और वो हेल्पिंग हैंड सलमान खान हैं.
Divyani Paul