सलमान खान का सबसे पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ जल्द ही शुरू होने वाला है. इस साल Big Boss के सीजन 14 को पहले सीजन के मुक़ाबले कुछ अलग अंदाज में पेश करने की तैयारी की जा रही है. वहीं सभी कंटेस्टेंट की धमाकेदार एंट्री के साथ शो की शुरुआत की जाएगी. इस बात से बिग बॉस के सभी पार्टिसिपेंट्स बेहद एक्साइटेड है.
इस महीने से शुरू होगी ‘बिग बॉस’ की शूटिंग
टीवी का सबसे हिट शॉ बिग बॉस सलमान खान के साथ बहुत ही जल्द देखने को मिलने वाला है. इस साल सीजन 14 के लिए कुछ अलग तैयारी की जा रही है. ताकि इस शो को पहले सीजन के मुकाबले और भी शानदार तरीके से शुरू किया जाए. Big Boss की शूटिंग कोरोना के चलते रुक गई थी. तो वहीं अब सितंबर से शो की शुरुआत की जाएगी. हालांकि कुछ कंटेस्टेंट इस सीजन के लिए सिलेक्ट किया गया है. अभी कुछ लोगों की सिलेक्शन की बात की जा रही है. साथ ही इस बार बिग बॉस में पहले सीजन के मुकाबले कुछ बदलाव देखने को मिलेगा.
इस बार हो सकते हैं ये कंटेस्टेंट
इस बार बिग बॉस को कई नए चेहरों के साथ शुरू किया जाएगा. सीरियल नागिन से फेमस हुई निया शर्मा इस बार Big Boss सीजन 14 में नजर आएंगी. बालिका वधू के जगिया अविनाश मुखर्जी को उनके किरदार के लिए बहुत पसंद किया जाता था इसके चलते उनको बिग बॉस में लाने की बात की जा रही है. वहीं कुमकुम भाग्य की मिशाल रहेजा और ये हैं मोहब्बते की फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा भी बतौर कंटेस्टेंट के रूप मे नजर आ सकती है. ससुराल गेंदा फूल में काम कर चुके एक्टर जय सोनी को भी बिग बॉस के लिए निमंत्रण भेजा गया है. वहीं वीजे और रियलिटी शो में जज बन कर आए निखिल चिनप्पा को भी बिग बॉस की तरफ से बुलावा आया है.