
दुनिया भर में चल रही कोरोना वायरस से हर कोई परेशान है. जहां कोरोना के चलते हर काम रुका हुआ था वही अब धीरे-धीरे सारे काम शुरू हो रहें हैं. बात की जाए टीवी इंडस्ट्री की तो वहां भी अब शूटिंग शुरू हो रही है. लेकिन इन सारे शूटिंग होने के दौरान हर तरह के सुरक्षा को भी ध्यान रखा जा रहा है जैसे की हर जगह को सेनेटाइज किया जा रहा है, सोशल डिस्टेंसिंग पालन किये जाने के साथ-साथ हर कोई मास्क का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहा है. जहां कोरोना से बचने के लिए कई शो में बदलाव किये गए है. वहीं अब खबर यह आ रही है कि इस बार की Bigg Boss-14 में भी कुछ बदलाव किये गए है.

बिग बॉस-14 में क्या है इस बार नया
फिलहाल खबर यह आ रही है की कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए कलर्स चैनल में अभिनेता सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो Bigg Boss-14 के प्रक्रिया में इस बार कुछ बदलाव किया जाएगा. साथ में सुरक्षा को भी बहुत अहमियत दी गई है. सूत्रों के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस-14 के एलिमिनेशन की प्रक्रिया सारे प्रतियोगी के साफ़-सफाई को देखकर किया जायेगा. हर रोज सारे प्रतियोगिताओं की तापमान भी जांचा जायेगा और अगर किसी की भी तबियत थोड़ी भी खराब निकली तो उसे शो से निकाल दिया जायेगा. इस बार वह ही लोग हिस्सा ले पाएंगे जिसकी इम्युनिटी बहुत अच्छी होगी.
ये भी पढ़े, अमिताभ बच्चन के सभी स्टाफ मेम्बर्स का हुआ कोरोना टेस्ट
शो के पेमेंट से जुड़ी कुछ बात
खबर के मुताबिक इस बार Bigg Boss-14 में तबियत खराब होने पर जिस भी प्रतियोगी को बहार किया जायेगा उन्हें इस बार पेमेंट भी नहीं दी जाएगी. साथ में पहले जैसे किसी को भी हर हफ्ते की पेमेंट नहीं मिलेगी. फाइनेंसियल कटौती के कारण इस बार बिग बॉस-14 में सिर्फ 5 ही प्रचलित लोग दिखेंगे और बाकि बचे प्रतियोगी कम प्रचलित वाले लोग रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जहां Big Boss-14 के होस्ट सलमान खान हर एक एपिसोड के लिए 16 करोड़ की मांग कर रहे थे लेकिन वही अब उनके पेमेंट को लेकर भी बात हो रही है. इन सारे खबरों को लेकर अब तक शो के मेकर्स और ना ही सलमान खान के ओर से कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट हुआ है.
बात की जाए रियलिटी शो Bigg Boss की तो यह एक प्रचलित के साथ-साथ उच्चतम टीआरपी में गिनी जाने वाली शो भी मानी जाती है. शो के मेकर्स हर बार अपने दर्शकों के लिए हर सीज़न में कुछ दिलचस्प करने की कोशिश करते है जिससे दर्शक इस शो को खूब पसंद करते है. देखना यह होगा की क्या इस बार शो में होने जा रहे बदलाव से दर्शकों को इस बार भी Bigg Boss सीज़न 14 पसंद आता है या नहीं.
Divyani Paul