टीवी में एंटरटेनमेंट का डबल तड़का लेकर सभी का पसंदीदा शो ‘बिगबॉस 2020 ‘ आने वाला है. कोरोना के कारण ऐसा लग रहा था कि शो इस बार नहीं आएगा जिससे दर्शक काफी निराश थे पर शो के प्रोमो रिलीज़ किये जा रहे हैं. वहीं इस शो को भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे. Big Boss हमेशा से एक मसालेदार शो रहा है जिसमे लगातार प्यार , तकरार चलती रहती है जो दर्शकों को जोड़ कर रखती है. वहीं टेलीकास्ट होने के बाद टीआरपी की दौड़ में भी ये शो हमेशा आगे रहता है.
क्या है तस्वीर में ऐसा जो हो रही है वायरल ?
बिगबॉस के ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की गई है जिसमे सलमान फर्श पर पोछा लगाते दिख रहे हैं. जिसमें Big Boss 2020 भी लिखा हुआ है तो माना जा रहा है कि ये तस्वीर आने वाले किसी प्रोमो से जुड़ी हुई है. इसके कैप्शन में भी लिखा गया है कि ” घर के सब काम कर लो खत्म क्योंकि अब सीन पलटेगा ” तस्वीर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स का जैसे तूफान आगया है. खबरों के मुताबिक सितम्बर महीने के अंत मे शो को ऑनएयर किया जाएगा. अभी इसके और भी प्रोमो आने है जिससे लोगों को शो से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी.
शो में हो सकते हैं कई बदलाव
एक प्रोमो रिलीज़ किया गया था जिसमें वो अपने पनवेल फार्महाउस पर थे. माना जा रहा है कि इस बार थीम में भी बदलाव हो सकते हैं क्योंकि सलमान इसमें कहते दिख रहे हैं कि अब सीन पलटेगा. वहीं इस सीजन का नाम BIGBOSS 14 नहीं बल्कि Big Boss 2020 है. खबरों के मुताबिक हो सकता है ये शो सलमान अपने फार्महाउस से ही होस्ट करेंगे और सलमान ने इस साल अपनी फीस भी बढ़ाई है पर सलमान दर्शकों को अपनी मस्ती और एंटरटेनमेंट का डबल तड़का देते हैं.
ये भी पढ़े, हसीं के बादशाह एक्टर सुनील Grover कर रहे फिर टीवी की दुनिया में वापसी
यह शो 25-26 सितम्बर तक शुरू होगा. एंट्री से पहले सभी कंटेस्टेंट्स का कोरोना टेस्ट होगा जिसकी रिपोर्ट निगेटिव होगी उन्हें ही एंट्री मिलेगी. वहीं शो में जिन सेलिब्रिटीज को एप्रोच किया जा रहा है उनमें शान्तिप्रिया , निया शर्मा , जान खान , राजीव सेन , शिरीन मिर्जा का नाम सामने आ रहा है. ये सारी जानकारी जल्द ही पता चल जाएगी पर आप ये मान लीजिए कि एंटरटेनमेंट इस बार भी धमाकेदार होने वाला है.